"हर मैच में रन नहीं बना..." KKR में 23 करोड़ से ज्यादा ले रहे वेंकटेश अय्यर का अटपटा बयान, फ्रेंचाईजी पर ही साधा निशाना
Published - 04 Apr 2025, 01:48 PM | Updated - 04 Apr 2025, 01:51 PM

Table of Contents
Venkatesh Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 29 गेंदों पर 60 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 7 चौके और 3 छक्के देखने को मिले। इससे पहले सभी मैचों में वह फ्लॉप रहे थे। ऐसे में उनकी प्राइस मनी को लेकर सवाल उठ रहे थे। लेकिन अय्यर ने SRH के खिलाफ बल्ले से कहर बरपाया और दिखाया कि वह KKR के लिए कितने अहम हैं, जिसके चलते टीम ने उन पर बड़ा दांव खेला। SRH के खिलाफ शानदार पारी के बाद उन्होंने अपनी प्राइस को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो चर्चा में आ गया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा
Venkatesh Iyer ने हर मैच में रन बनाने पर दिया बयान
आपको बता दें कि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को KKR ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसे में टीम उनसे हर मैच में अच्छा प्रदर्शन चाहेगी। लेकिन अय्यर ने यहां एक बात साफ कर दी है कि हर मैच में बड़े रन बनाना उनकी प्राथमिकता नहीं है। उनका ध्यान सही समय पर टीम की जीत में योगदान देने पर है। रन के आंकड़ों पर नहीं
"थोड़ा दबाव.." Venkatesh Iyer
वेंकटेश अय्यर ने कहा- थोड़ा दबाव तो है।" लेकिन आप लोग (मीडिया) बहुत कुछ कहते हैं। लेकिन सबसे महंगे खिलाड़ी होने का मतलब यह नहीं है कि आपको हर मैच में रन बनाने हैं। यह उन परिस्थितियों पर निर्भर करता है जिसमें टीम मैच जीतती है और इसका उस पर क्या असर पड़ता है। दबाव पैसे और रनों का नहीं होता। यह टीम की जीत का होता है।'
Venkatesh Iyer ने टीम के लिए खेलने पर दिया जवाब
वेंकटेश अय्यर से जब पूछा गया कि क्या अब आप पर दबाव कम हो गया है, तो उन्होंने कहा, "आप ही बताइए?" दबाव तब खत्म होगा जब... मैं हमेशा कहता हूं, एक बार आईपीएल शुरू हो जाए तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको 20 लाख मिले या 20 करोड़। मैं एक टीम प्लेयर हूं और मेरा लक्ष्य टीम की जीत में योगदान देना है। कई बार मुश्किल हालात ऐसे होते हैं जब मेरा काम कुछ ओवर खेलकर टीम को स्थिरता प्रदान करना होता है। अगर मैं ऐसा करके रन नहीं बना पाता तो भी टीम के लिए कुछ न कुछ करता।
ये भी पढ़िए : KKR के खिलाफ हैदराबाद के खिलाड़ियों के फूले हाथ पांव, SRH को हराकर कोलकाता ने 80 रनों से दर्ज की एक तरफा जीत
Tagged:
Sunrisers Hyderabad Kolkata Knight Riders kkr Venkatesh iyer