KKR के खिलाफ हैदराबाद के खिलाड़ियों के फूले हाथ पांव, SRH को हराकर कोलकाता ने 80 रनों से दर्ज की एक तरफा जीत
आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला केकेआर और हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच ईडन गार्डन पर खेला गया. इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे के कप्तानी में उम्दा प्रदर्शन किया और इस मैच में SRH को...रनों से धूल चटा दी.
KKR vs SRH Match Report Photograph: ( Google Image )
KKR vs SRH: आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला ईडन गार्डन में खेला गया. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) का आमना-सामना हुआ. उस मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीता और अंजिंक्य रहाणे को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. केकेआर निर्धारित 20 ओवर्स में 200 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच की टीम पूरी तरह से बिखर गई. किसी भी बल्लेबाज ने जिम्मेदारी नहीं और तेजी से रन बटोरने के चक्कर में आउट होते चले गए और 120 रनों पर ही सिमेट गई जिसकी वजह से केकेआर ने अंत में इस मैच को 80 रनों से जीत लिया.
KKR vs SRH: केकेआर ने हैदराबाद को दी 80 रनों से करारी शिकस्त
KKR vs SRH: केकेआर ने हैदराबाद को दी करारी शिकस्त Photograph: ( Google Image )
कोलकाता ने 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. हैदराबाद को जीत के लिए 201 रन चाहिए थे. लेकिन, एचआरएच की टीम एक बार फिर दूसरी पारी में चेज करते हुए बिखर गई और 120 रनों पर ही ढेर हो गई और 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि पारी की शुरुआत करने आए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा कोई मजबूत शुरुआत नहीं दिला सके. हेड 4 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि अभिषेक 2 रन ही बना सके. ईशान किशन एक बार नाकाब साबित हुए 2 रन बनाकर चलते बने. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने 19, कामिंदु मेंडिज 27 रनों की पारी खेली. हालांकि हेनरिक क्लासेन ने 30 रन जरूर बनाए, मगर अपनी को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके.
अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर ने ठोका तूफानी अर्धशतक
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से इस मुकाबले में 2 खिलाड़ियों ने सनराइजर्स हैदराबाद को बैक फुट पर धकेल दिया. 24 साल के अंगकृष रघुवंशी ने मुश्किल समय में धैर्य का परिचय दिया और पिच की कंडीशन का अंदाजा होने के बाद उन्होंने गेंदबाजों की तबियत से पिटाई की. रघुवंशी ने सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. वेंकटेश अय्यर ने मात्र 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि वो 29 गेंदों में 60 रन अंतिन ओवर में आउट हो गए. इनके अलावा कप्तान अंजिक्य रहाणे भी हाथ खोले और 38 रनों का सहयोग दिया. वहीं रिंकू सिहं 17 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे.
वरूण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने लिए 3-3 विकेट
इस मुकाबले में केकेआर की ओर वरूण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाजों की नाक में नकेल कस दी. वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में 29 रन 3 विकेट अपने नाम कि. जबकि सुनील नरेन ने 4 ओवर में 30 रन खर्च किए और 1 विकेट अपे नाम किया. वहीं वरूण चक्रवर्ती ने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाया और 4 ओवर्स में 3 विकेट लेकर सिर्फ 22 रन दिए. तेज गेंदबाज हर्षित राणा एक बार फिर अपनी कला दिखाई. उन्होंने वैरिएशन और बाउंसर का अच्छा इस्तेमाल किया. जिसकी वजह से राणा काफी 24 गेंदों में 15 रन दिए और 1 विकेट अपने खाते में जोड़ा.