क्या टी20 में टीम इंडिया को मिल गया है अपना नया फिनिशर? वेंकटेश अय्यर ने खुद बताया किस भूमिका में आएंगे नजर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Venkatesh Iyer

Venkatesh Iyer: भारतीय टीम ने सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों टी20 मैच में तीनों शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी खोज Venkatesh Iyer रहे। वेंकटेश अय्यर पिछले कुछ महीनों से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 से पहले अय्यर का नाम कुछ गिने चुने लोगों को ही पता था। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज क्लीनस्वीप करने के बाद वेंकटेश ने अपने रोल को लेकर खुलकर बात की है।

'मैं अपना रोल फिनिश करने की कोशिश कर रहा हूं।'

भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के बाद अब अपना नया फिनिशर मिल गया है। और इस बात की पुष्टि Venkatesh Iyer के प्रदर्शन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में कर दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीन टी20 में वेंकटेश अय्यर ने दो बार नाबाद पारी खेली और भारतीय टीम को जीत दिलाई है।

Venkatesh Iyer को फिलहाल टीम इंडिया में फिनिशर की भूमिका दी गई है। आवेश खान के साथ बीसीसीआई टीवी पर दिए इंटरव्यू में जब Venkatesh Iyer  से पूछा गया कि उन्हें कैसा लगा इस सीरीज में अच्छी बैटिंग करने के बाद, तो उन्होंने कहा,

"मैं अपना रोल फिनिश करने की कोशिश कर रहा हूं। जो भी टीम में मेरा रोल है एक फिनिशर के तौर पर, और अगर मुझे गेंदबाजी दी जाए, तो अहम 1-2 ओवर दिए जाएं। हर एक कप्तान के लिए यह असेट होता है कि अगर उसके पास छठे गेंदबाज का ऑप्शन हो तो। तो अच्छा लगता है टीम जो चाहती है वो आप करने की कोशिश करो और वैसा हो जाए।"

Venkatesh Iyer का टी20 सीरीज में प्रदर्शन

1. पहले टी20 मैच में खेली नाबाद पारी

Venkatesh Iyer

टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। उसके बात टीम इंडिया को 158 रन का टारगेट पूरा करना था। भारतीय टीम ने 114 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। तब मुश्किल हालात में Venkatesh Iyer  ने 13 बॉल पर नाबाद 24 रन की पारी खेली और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। इस मैच में वेंकटेश ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 28 बॉल पर नाबाद 48 रन की साझेदारी निबाई।

2. दूसरे टी20 मैच में खेली दमदार पारी

Venkatesh Iyer

टी20 के दूसरे मुकाबले में इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 106 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इस मैच में Venkatesh Iyer ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 18 बॉल पर ताबड़तोड़ 33 रन जड़ दिए थे। इसके बदौलत टीम इंडिया ने 186 रन का स्कोर बनाया और यह मैच 8 रन से जीत लिया।

3. तीसरे टी20 मैच में ताबड़तोड़ पारी

Venkatesh Iyer

सीरीज का आखिरी मैच 20 फरवरी को खेला गया है। मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां भी मुश्किल हालात में Venkatesh Iyer ने 19 बॉल पर 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ 37 बॉल पर 91 रन की पार्टनरशिप की।

इसके बाद Venkatesh Iyer ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए वेस्टइंडीस के दो बड़े विकेट लिए। उन्होंने कीरोन पोलार्ड और जेसन होल्डर को शिकार बनाया। मैच में टीम इंडिया इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी। इस तरह यह मैच भी भारतीय टीम ने 17 रन से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

Venkatesh iyer Rohit Sharma MS Dhoni team india bcci