New Update
Hardik Pandya: टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे टीम में शामिल तो किया गया. लेकिन उन्हें टी-20 प्रारूप का कप्तान नहीं बनाया गया. उम्मीद थी कि रोहित के संन्यास के बाद पंड्या को ही टी-20 प्रारूप का अगला कप्तान नियुक्त किया जाएगा. लेकिन ऐसा न हो सका. हालांकि गंभीर के कोच बनने के बाद हार्दिक पंड्या का पत्ता अब टीम से भी कट सकता है. उनकी जगह गंभीर के दोस्त को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है.
Hardik Pandya को नहीं मिली कप्तानी
- रोहित की कप्तानी में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को उप्कप्तानी का ज़िम्मा मिलता था. हिटमैन की गैरमौजूदगी में कई बार पंड्या ने सफेद गेंद में भारत की कप्तानी संभाली थी.
- लेकिन अजीत अगरकर ने पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया. इसके पीछे अगरकर ने हार्दिक की फिटनेस को दोष ठहराया. उनके मुताबिक हार्दिक ज्यादा इंजरी का शिकार होते हैं.
- हालांकि अब पंड्या को टीम से भी हाथ धोना पड़ा सकता है. उनकी जगह गौतम केकेआर के एक धमाकेदार ऑलराउंडर को मौका दे सकते हैं.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- अगर हार्दिक पंड्या आने वाले दिनों में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने में विफल रहते हैं तो उनकी जगह पर गौतम गंभीर केकेआर के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को मौका दे सकते हैं.
- वेंकटेश इन दिनों भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. लेकिन उनका आईपीएल 2024 में प्रदर्शन उम्दा रहा है. इस लिहाज़ से हार्दिक के खराब प्रदर्शन के बाद अय्यर के लिए भारतीय टीम के दरवाज़े खुल सकते हैं.
शानदार रहा है प्रदर्शन
- भारत के लिए वेंकटेश अय्यर ने साल 2022 में अपना आखिरी मुकाबला खेला. कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण अय्यर को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया.
- हालांकि आईपीएल 2024 में अय्यर ने अपने बल्ले से केकेआर के लिए कई शानदार पारियां खेली. खासकर उन्होंने फाइनल में हैदराबाद के खिलाफ शानदार अर्धतक जमाया था.
- उन्होंने 15 मैच में 46.25 की औसत के साथ 370 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं भारत के लिए अब तक उन्होंने 2 वनडे मैच में 24 रन और 9 मैच में 133 रन बनाने के अलावा 5 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें: सूर्या या बुमराह नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी IPL 2025 में तोड़ेंगे मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, लगेगी 30 करोड़ तक बोली