Use your ← → (arrow) keys to browse
आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. कई खिलाडियों की किस्मत का ताला खुलेगा, जबकि कई खिलाड़ी नज़रअंदाज़ भी होंगे. सभी 10 टीमों में नए खिलाड़ियों की एंट्री होगी. आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.
वो अब तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में कुल 3 खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ अपने नाम कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों पर 30 करोड़ से भी अधिक रुपये की बोली लगाई जा सकती है.
रोहित शर्मा
- आईपीएल 2024 के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सं हटा दिया गया था. उनकी जगह पर हार्दिस पंड्या को कप्तान बनाया गया था.
- ऐसे में रोहित आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि वो मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे. ऐसे में फ्रेंचाइजियां उनके उपर बढ़-चढ़ कर बोली लगा सकती है.
- कई ऐसी फ्रेंचाइजियां हैं, जो हिटमैन को अपने दल का हिस्सा बनाना चाहेंगी. रोहित एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ के अलावा बेहतरीन कप्तान भी हैं.
- इस लिहाज से फ्रेंचाइजियां उनके उपर पैसों की बारिश कर सकती है. बतौर कप्तान रोहित ने मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब भी जीताया है, इसके अलावा उन्होंने भारत को टी-20 विश्व कप भी अपनी कप्तानी में जीताया है.
Use your ← → (arrow) keys to browse