वर्ल्ड कप खत्म होते ही इस भारतीय खिलाड़ी ने की सगाई, फाइनल की हार का दर्द भुलाने के लिए अचानक उठाया कदम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
world cup 2023

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का रोमांच खत्म हो चुका है। 19 नवंबर को टीम इंडिया को मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया। लेकिन भारत की हार से भारतीय फैंस को तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के समर्थक वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में मिली इस शिकस्त को पचा नहीं पा रहे हैं। एक तरफ जहां प्रशंसक इस गम से जूझ रहे थे, वहीं इसी बीच टीम के एक खिलाड़ी ने सगाई कर ली है। इस खिलाड़ी ने खुद इसकी जानकारी दी है।

World Cup 2023 के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने की सगाई

World Cup 2023

बीते रविवार भारतीय फैंस को तगड़ा झटका लगा है। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से कड़ी हार झेलने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का खिताब जीत पाने में नाकामयाब रही। इसी के साथ भारतीय फैंस का टीम को ट्रॉफी उठाते हुए देखने का सपना चकनाचूर हो गया है।

हालांकि, इसके कुछ दिन बाद ही टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने अपनी सगाई की खबर पूरी दुनिया को दी। दरअसल, हाल ही में धाकड़ ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंटरग्राम अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए बताया कि उनकी सगाई हो चुकी है, वेंकटेश अय्यर श्रुति रघुनाथन नामक एक लड़की के साथ विवाह करने वाले हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि,

“मेरे जीवन के अगले अध्याय पर…” 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं वेंकटेश अय्यर

World Cup 2023

वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए डेढ़ साल हो गए हैं। साल 2021 में हार्दिक पंड्या के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी। लेकिन उनकी वापसी के बाद वेंकटेश अय्यर को नजरअंदाज कर दिया गया, जिसके चलते वह कई सालों से भारत के लिए नहीं खेल पाए हैं।

हालांकि, दावा किया जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में वेंकटेश अय्यर को एक बार फिर मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वेंकटेश अय्यर ने दो वनडे मैच में 24 रन बनाए हैं, जबकि 9 टी20 मैच एन 133 रन बनाने के साथ-साथ पांच विकेट भी ली है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team ind vs aus Venkatesh iyer World Cup 2023