रातों-रात चमकी वेंकटेश अय्यर की किस्मत, इस ऑलराउंडर की जगह अगरकर ने वर्ल्ड कप 2024 की 15 सदस्यीय टीम में दी एंट्री!

author-image
Nishant Kumar
New Update
Venkatesh Iyer , shivam dube, Team India, t20 world cup 2024

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) इन दिनों आईपीएल 2024 में केकेआर टीम का हिस्सा हैं और शानदार फॉर्म में भी हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 1 मैच में विजयी पारी खेली और कोलकाता को फाइनल में पहुंचाया. अय्यर ने 28 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली. आपको बता दें कि इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को मौजूदा सीजन में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.

लेकिन उन्हें जितने मुकाबलों में खुद को साबित करने का चांस मिला उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया. इस प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें भारत की टी20 विश्व कप 2024 टीम में मौका मिल सकता है. लेकिन उनका चयन किस खिलाड़ी के स्थान पर होगा ये बड़ा सवाल है. ऐसे में आइए आपको इस सवाल का जवाब देते है?

Venkatesh Iyer की हो सकती है वर्ल्ड कप 2024 में एंट्री!

  • मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान हो गया है. लेकिन टीम इंडिया के ऐलान के बाद कई खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा.
  • यहां लगभग हर खिलाड़ी का प्रदर्शन खराब देखने को मिला. लेकिन आईसीसी के पहले इवेंट के लिए चुने गए शिवम दुबे का प्रदर्शन सबसे खराब रहा.
  • आपको बता दें कि शिवम को भारत की टीम में इसलिए जगह मिली. क्योंकि वह बड़े-बड़े शॉट्स मारते हैं.
  • साथ ही उनके बल्ले से लगातार रन भी निकलते हैं. लेकिन भरत के टीम में चुने जाने के बाद ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला.
  • लेकिन वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का प्रदर्शन अच्छा दिख रहा है.

शिवम दुबे के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई

  • आपको बता दें कि शिवम दुबे लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. ऐसे में अगर चयन समिति 31 वर्षीय ऑलराउंडर शिवम को 25 मई तक बाहर कर सकती है.
  • ऐसे में उनके पास वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का विकल्प होगा, जो दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर भारतीय टीम में एंट्री कर सकते हैं.
  • अय्यर एक पेसर ऑलराउंडर हैं, जो टीम को कई विकल्प दे सकते हैं. हालांकि, मौजूदा आईपीएल में उन्होंने सिर्फ एक बार गेंदबाजी की है. जिसमें उन्होंने 28 रन दिए.
  • लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह लगातार मध्य प्रदेश के लिए गेंदबाजी करते हैं और उन्हें इसका अनुभव भी है. ऐसे में अय्यर चयनकर्ता के लिए अच्छा विकल्प हैं.

वेंकटेश अय्यर का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

  • वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने मौजूदा सीजन में 13 मैच खेले हैं.
  • 13 मैचों में उन्होंने 39 की औसत और 153 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 318 रन बनाए हैं.
  • साथ ही इन मैचों में 70 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. इस दौरान उन्होंने कुल 3 अर्धशतक भी जड़े.
  • दिलचस्प बात ये है कि वेंकटेश मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के साथ ओपनिंग और फिनिशन के रोल में भी फिट बैठते हैं.
  • इसके अलावा वो गेंदबाजी का भी विकल्प टीम के लिए उपलब्ध करवाते हैं. ऐसे में उनकी ये क्वॉलिटी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेस्ट साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा तोड़ चुके हैं सिलेक्शन के सारे दरवाजे, टीम इंडिया में एंट्री करते ही बर्बाद कर देंगे इन 3 खिलाड़ियों का करियर

team india indian cricket team Venkatesh iyer Shivam Dube T20 World Cup 2024