वरुण चक्रवर्ती को लेकर दिग्गज तेज गेंदबाज ने की भविष्यवाणी, बोले- जहीर खान वाला दोहरा सकते हैं इतिहास

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Varun Chakravarthy-zaheer

IPL 2021 के दूसरे चरण में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सुर्खियों में आने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया के मुख्य स्क्वॉड में जगह दी गई है, इस मेगा इवेंट से पहले उनका फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है. आरसीबी के खिलाफ सोमवार को उन्होंने अपनी जाल में कई अहम खिलाड़ियों को फंसाया और 3 विकेट झटके.

मिस्ट्री स्पिनर टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए होंगे अहम

Varun Chakravarthy

केकेआर (KKR) की ओर से खेलते हुए इस लेग स्पिनर ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए थे और 4 विकेट हासिल किए थे. उनके प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और उनकी तुलना जहीर खान से कर दी है. उनका इस बारे में कहना है कि, जिस तरह से 2011 वर्ल्ड कप में जहीर खान ने टीम इंडिया को सफलता दिलाई थी. उस तरह का कारनामा ये गेंदबाज कर सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2011) की शुरूआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम की पहली भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ होगी. खास बात तो ये है कि, इस बार बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने स्क्वॉड में वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) समेत कई नए चेहरों को जगह दी है. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में इरफान पठान का ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

नकल बॉल का इस्तेमाल करने लगे जहीर खान- इरफान पठान

publive-image

इरफान पठान ने मानना है कि, जहीर खान ने 2011 वर्ल्ड कप के दौरान नकल बॉल का इस्तेमाल करना शुरू किया था. इससे पहले वे ऐसा नहीं करते थे. पूर्व तेज वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि,

‘जहीर खान की यह गेंद सभी के लिए आश्चर्य की बात थी. नई चीज हमेशा टीम के लिए लाभकारी होती है. चाहे वह गेंद हो या खिलाड़ी. ऐसा ही कुछ युवा स्पिनर के साथ है.’

publive-image

गौरतलब है कि, टीम इंडिया ने साल 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. भारत ने साल 1983 के बाद 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 2011 वर्ल्ड कप में जहीर खान सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर थे. उन्होंने 9 मैच में 19 की औसत से 21 विकेट चटकाए थे. इतना ही नहीं उनका इकोनॉमी रेट भी 5 से कम था. जो वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा था. उनसे ज्यादा विकेट और कोई भी तेज गेंदबाज नहीं ले सका था. पाक के शाहिद अफरीदी ने भी 21 विकेट लिए थे. ऐसे में वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) से कई तरह की उम्मीदें लगाई जा रही हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम ज़हीर खान इरफान पठान आईपीएल 2021 वरूण चक्रवर्ती टी20 वर्ल्ड कप 2021