टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 WC) की शुरूआत होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. इसी बीच वरूण चक्रवर्ती (varun chakravarthy) ने स्पिनर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल 2021 की शुरूआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट की समाप्ति 15 अक्टूबर को होगी. इसके तीन दिन बाद ही विश्व कप आयोजित किया जाएगा. इसके लिए कई देशों ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया है. लेकिन, भारत ने अभी इसकी घोषणा नहीं की है.
टी20 वर्ल्ड कप में किस स्पिनर को मिलेगी जगह?
दरअसल अभी टी20 वर्ल्ड कप के आगाज में कुछ चंद महीने का वक्त बाकी है. लेकिन, टीम इंडिया की ओर से स्पिनर के तौर पर किसे 15 सदस्यीय टीम में जगह दी जाएगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है. क्योंकि इस बार आईसीसी ने सभी देशों को पहले से ही यह बताया दिया है कि, सिर्फ 15 खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए यूएई ले जाया जा सकता है. अगर इसके अलावा टीम एक्स्ट्रा प्लेयर्स लेकर पहुंचती है तो उसे उसका पूरा खर्चा खुद उठाना होगा.
इसी बीच ईएसपीएनक्रिकइंफो से स्पिनर के तौर पर हुई बातचीत में टीम इंडिया के खिलाड़ी varun chakravarthy ने क्या कुछ कहा है. इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. जब उनसे यह सवाल किया गया कि, आप भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप (T20WorldCup) में किन स्पिनरों को देखना चाहते हैं? तो इस सवाल का जवाब उन्होंने अपने अंदाज में दिया.
युवा खिलाड़ी ने दिया ऐसा बयान
वरूण चक्रवर्ती (varun chakravarthy) ने अपने बयान में कहा कि,
"यहां स्पिन के लिए बहुत प्रतिस्पर्धा है <खासकर टी20 विश्व कप के लिए> और इसलिए मुझे बेहतर होते रहने की ज्यादा जरूरत है. यह नेगेटिव तरीका नहीं है बल्कि तैयारी करने के लिए एक पॉजिटिव और हेल्दी तरीका है".
दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन से ही यह युवा खिलाड़ी लगातार चर्चाओं में है. यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में वरुण ने अपनी गेंदबाजी से लोगों को खासा प्रभावित किया था और उनके बयान से भी साफ पता चलता है कि, इस बार वो खुद को भी इस विश्व कप की टीम में देखना चाहते हैं.
इस साल भी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरह से खेलते हुए उन्होंने कई दिग्गजों का दिल जीत लिया था. इसी प्रदर्शन के दम पर वो ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज के लिए भी चुने गए थे. लेकिन, इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज उन्हें टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर के तौर पर देखते हैं. उनका नाम इस वर्ल्ड कप के लिए कई खिलाड़ी सुझा चुके हैं.
रहस्यमयी गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं varun chakravarthy
इसके पीछे एक कारण यह भी है कि, वो कभी भी अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी से विरोधी टीम के खिलाड़ी को चकमा दे सकते हैं. ऐसे में हो सकता है कि, चयनकर्ता उन्हें भुनाने के मूड में हों. फिलहाल अभी उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट में जगह मिलेगी या नहीं अभी इसके बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है.