Varun Chakaravarthy ने मीडिया चैनल्स और इंफ्यूलर्स को लगाई फटकार, 26/11 से लेकर कांधार हाईजैक समेत याद दिलाए आतंकी अटैक
Published - 10 May 2025, 11:26 AM | Updated - 10 May 2025, 11:49 AM

Varun Chakaravarthy: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग से पूरे देश में अलर्ट है। ऐसे में लोगों से पैनिक न करने की बात कही जा रही है। साथ ही ये अपील भी की गई है कि अगर आपके आस-पास किसी प्रकार की सेना मूवमेंट देखने को मिल रही है, तो इसका ज्रिक इंटरनेट पर न करें, इससे सेना को नुकसान हो सकता है। लेकिन कई मीडिया चैनल्स और इंफ्यूलर्स द्वारा इस बात की परवाह नहीं की जा रही है। जिसको लेकर अब भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) का गुस्सा फूटा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। साथ ही कांधार और 26/11 हमले की याद भी दिलाई है।
मीडिया चैनल से लेकर इंफ्यूलर्स पर फूटा Varun Chakaravarthy का गुस्सा

भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मीडिया चैनल से लेकर इंफ्यूलर्स को लेकर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लाइव कवरेज से लेकर रियल टाइम रिपोर्टिंग को लेकर भी बात की। साथ ही कारगिल युद्ध, 26/11 हमले और कंधार अपहरण जैसी घटनाएं भी याद दिलाई। वरुण चक्रवर्ती ने लिखा कि,
'सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफार्मों और व्यक्तियों को सलाह दी जाती है कि वे रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से बचें। ऐसी संवेदनशील या स्रोत-आधारित जानकारी का खुलासा परिचालन प्रभावशीलता को खतरे में डाल सकता है और जीवन को खतरे में डाल सकता है। कारगिल युद्ध, 26/11 हमले और कंधार अपहरण जैसी पिछली घटनाएं समय से पहले रिपोर्टिंग के जोखिमों को रेखांकित करती हैं'।
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने आगे लिखा कि 'केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के खंड 6(1) (पी) के अनुसार, आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान केवल नामित अधिकारियों द्वारा आवधिक ब्रीफिंग की अनुमति है। सभी हितधारकों से राष्ट्र की सेवा में उच्चतम मानकों को कायम रखते हुए कवरेज में सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी बरतने का आग्रह किया जाता है'।
जारी है भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए थे। जिसमें वीजा रद्द करने के साथ ही सिंधु जल समझौता रद्द करना अहम था। इसी के साथ ही भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को आंतकियों के खिलाफ एक्शन लिया। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जारी है। इसी के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल को एक हफ्ते तक निलंबित किया है। जल्द ही इस पर अपडेट आ सकता है।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 का शेड्यूल आया सामने, इस दिन से दोबारा शुरू होगा टूर्नामेंट! जानिए किन 2 टीमों के बीच होगा पहला मैच
Tagged:
Varun Chakaravarthy team india India Pakistan Conflict