RCB vs KKR: मैन ऑफ द मैन वरूण चक्रवर्ती ने बताया अपने प्रदर्शन का राज, पिच को लेकर कही ये बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Varun chakravarthy MOM

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 31वां मुकाबला केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun chakravarthy) के आगे विराट कोहली (Virat Kohli) की बोल्ड टीम घुटने टेकने पर मजबूर हो गई. जीत के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) घोषित किया गया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बुरी तरह से फ्लॉप रही. टीम के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला. यहां तक कि कप्तान भी महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद पूरी टीम तास के पत्ते की तरह महज 19 ओवर में 92 रन पर ही ढह गई. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने 9 विकेट से मैच को जीत लिया.

आरसीबी के खिलाफ मिस्ट्री स्पिनर का रहा बोलबाला, घोषित किए गए मान ऑफ द मैच

Varun chakravarthy

दरअसल यूएई लेग का ये दूसरा मुकाबले था. पहले चरण में अपने खराब प्रदर्शन से जूझ रही केकेआर ने जबरदस्त कमबैक कर ये साबित कर दिया है कि, गेम कभी भी पलट सकता है और वाकई ये कमाल आज के मैच में देखने को मिला. हर तरफ से सिर्फ कोलकाता टीम का बोलबाला रहा. पहले फिल्डिंग करते हुए गेंदबाजों ने कहर बरपाया. इसके बाद सलामी बल्लेबाजों ने महज 10 ओवर में टीम को जीत दिला दी. डेब्यूडेंट वेंकटेश अय्यर भी छाए रहे.

वहीं मिस्ट्री स्पिनर ने तो वाकई आज के मुकाबले में कमाल कर दिया. उन्होंने आधी टीम को पवेलियन लौटाने काम किया. ऐसे में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिलना तय ही था. टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनका ये फॉर्म वाकई भारत के लिए भी अच्छा संकेते हैं. खैर MOM के सम्मान से नवाजे जाने के बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी. वरूण चक्रवर्ती (Varun chakravarthy) ने अपने बयान में क्या कुछ कहा है इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

Varun chakravarthy ने पिच को लेकर दिया ये बयान

publive-image

13 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले स्पिनर ने अपने बयान में कहा कि,

"जब मेरे हाथ में गेंद होती है तो मैं पिच का आंकलन करने की कोशिश करता हूं. आज पिच सपाट थी पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करने के लिए गेंदबाजों को श्रेय दिया जाता है. मैं इसे उन गेंदबाजों के लिए सेट करना पसंद करता हूं जो मेरे बाद आते हैं. पिच पर ज्यादा स्पिन नहीं थी इसलिए मुझे स्टंप पर अपनी लाइन रखनी पड़ी. भारत के लिए खेलने से मुझे बेहतर महसूस हुआ है."

publive-image

दरअसल आज के मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है. मैच हाथ से निकलने के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी उनकी तारीफ की और उन्हें आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर बताया. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, यदि ऐसा फॉर्म वरूण चक्रवर्ती (Varun chakravarthy) का रहा तो भारत वर्ल्ड कप में नया इतिहास रच सकती है.

विराट कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स केकेआर आरसीबी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वरूण चक्रवर्ती