इन 2 खिलाड़ियों का करियर तबाह करने का अजीत अगरकर ने बना लिया है मन, ढूंढ निकाला सबसे खतरनाक स्पिनर, टीम इंडिया में जल्द कराएंगे वापसी
Published - 05 Dec 2023, 08:50 AM

Table of Contents
Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में अजीत अगरकर ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था. कुछ खिलाड़ियों नें शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ ने निराश भी. टीम इंडिया (Team India) अब अपने अभियान की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी, जहां पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 2 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी. इसके बाद भारतीय टीम घर पर ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. अजीत अगकर इस सीरीज़ के लिए दो स्पिनरों को भारतीय टीम से निकाल कर एक धाकड़ फिरकी गेंदबाज़ को चुन सकते हैं. ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में कोहराम मचा रहा है.
Team India से इन दो गेंदबाजों का कट सकता है पत्ता
दरअसल ऑफ स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आर अश्विनन अब 39 साल के हो चुके हैं. ऐसे में वे अब अधिक दिनों तक भारतीय क्रिकेट के लिए अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे. वहीं अक्षर पटेल की बात करें तो उनका प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से नाखुश किया है. अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 5 टी-20 मैच में केवल 6 बल्लेबाज़ों को आउट किया है. ऐसे में इन दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
शामिल हो सकता है ये घातक गेंदबाज़
इन दिनों विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से बल्लेबाजों की कमर तोड़ रहे वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम मे मौका मिलने की उम्मीद है. उन्होंने 5 दिसंबर को खेले गए मैच में तमिलनाडु की ओर से हिस्सा लेते हुए नागालैंड के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा उन्होंने इस मैच में काफी किफायती गेंदबाज़ी की और केवल 9 रन खर्च किए. उनकी गेंदबाज़ी की वजह से नागालैंड 69 रनों पर सिमट गई थी. वहीं अब तक खेले गए 6 मैच में वे 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ऐसे में उन्हें भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका मिल सकता है.
अब तक ऐसा रहा है घरेलू करियर
अब तक खेले गए 6 टी-20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 72 टी20 मैच में 77 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 15 लिस्ट A मैच में उन्होंने 36 विकेट झटके हैं. वहीं 1 प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने 1 विकेट लिए हैं. इसके अलावा आईपीएल में वे कमाल की गेंदबाज़ी करते हैं. अब तक खेले गए 56 आईपीएल मैच में 62 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
r ashwin team india Varun Chakaravarthy axar patel