कुलदीप यादव का पत्ता साफ, अब ये मिस्ट्री स्पिनर लेगा उनकी जगह, भारत के लिए खेल चुका है टी20 वर्ल्ड कप

author-image
Nishant Kumar
New Update
Varun Chakravarthy , Kuldeep Yadav , Team India

Kuldeep Yadav: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कुलदीप यादव का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए थे। ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए उनका टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है। अब सवाल ये उठता है कि अगर उन्हें बाहर किया जाता है तो कौन कर उन्हें रिप्लेस कर सकता है, तो इस लिस्ट में ऐसे मिस्ट्री स्पिनर का नाम शामिल है जो भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप भी खेल चुका है। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

टीम इंडिया में Kuldeep Yadav की जगह ले सकता ये खिलाड़ी

  • कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के खराब प्रदर्शन के बाद वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में आजमाया जा सकता है।
  • आपको बता दें कि चक्रवर्ती पहले भी भारत के लिए मैच खेल चुके हैं।
  • यहां तक ​​कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी भारत के लिए खेल चुके हैं। लेकिन इस ICC टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
  • बल्कि उनका प्रदर्शन निश्चित रूप से निराशाजनक ही नजर आया।

आईपीएल में वरुण का शानदार प्रदर्शन

  • हालांकि, अब उनके प्रदर्शन में सुधार हो रहा है। इसका अंदाजा हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2024 को देखकर लगाया जा सकता है।
  • आपको बता दें कि वरुण ने इस आईपीएल में केकेआर को खिताब जीतने में मदद की थी। उनकी शानदार मिस्ट्री बॉलिंग की बदौलत ही कोलकाता आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही।
  • इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है, जिसकी बदौलत वह टीम इंडिया में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह ले सकते हैं।

आईपीएल 2024 में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन

  • केकेआर की ओर से चक्रवर्ती सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, इस स्पिनर ने 15 मैचों में 19.14 की औसत और 8.04 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए।
  • इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट लेना रहा। चक्रवर्ती इस संस्करण में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
  • उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 70 मैचों में 24.12 की औसत और 7.56 की इकॉनमी से 83 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद सदमें में पहुंचा 400 विकेट लेने वाला ऑलराउंडर, अचानक क्रिकेट छोड़ने का किया ऐलान

team india kuldeep yadav varun chakravarthy