IND vs SL : टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-0 से हार गई। भारत ने 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी, इससे पहले 1997 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 27 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके बाद एक खिलाड़ी डिप्रेशन में चला गया है। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
IND vs SL सीरीज के बाद डिप्रेशन में चला गया खिलाड़ी
- आपको बता दें कि टीम इंडिया श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही थी।
- वहीं, बांग्लादेश के क्रिकेटर मोहम्मद सैफुद्दीन ने इस बात की पुष्टि की है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे हैं
- और उन्होंने बीसीबी से अनुरोध किया है कि कम से कम दो महीने तक उन्हें खेल के किसी भी प्रारूप में चयन के लिए विचार न किया जाए।
- क्रिकबज के अनुसार, यह बात सामने आई है कि उनका डिप्रेशन मुख्य रूप से इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और चल रहे ग्लोबल टी20 कनाडा 2024 में हिस्सा न ले पाने की वजह से है।
मोहम्मद सैफुद्दीन डिप्रेशन का शिकार हुए
- बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से हालात ठीक नहीं चल रहे हैं और इसी वजह से खिलाड़ी को समय पर वीजा भी नहीं मिल पाया
- जिसकी वजह से मोहम्मद सैफुद्दीन मॉन्ट्रियल टाइगर्स की तरफ से ग्लोबल टी20 कनाडा में हिस्सा नहीं ले पाए। इतना ही नहीं
- खबर यह भी है कि वर्कआउट करते समय उनकी पसलियों में चोट लग गई
- जिससे जीटी20 में उनका हिस्सा लेना और भी मुश्किल हो गया।
- यही सब वजह रही होगी जब श्रीलंका बनाम भारत (IND vs SL) वनडे सीरीज के बाद यह बांग्लादेशी खिलाड़ी डिप्रेशन में आ गया।
मोहम्मद सैफुद्दीन का प्रदर्शन
- इतना ही नहीं, इस खिलाड़ी को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बांग्लादेशी टीम में शामिल नहीं किया गया
- और उनकी जगह चयनकर्ताओं ने तंजीम हसन शाकिब को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी।
- आपको बता दें कि सैफुद्दीन ने बांग्लादेश के लिए 29 वनडे और 38 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 41 और 42 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें : वसीम जाफर ने लगाई गौतम गंभीर को फटकार, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारने पर दे दिया ऐसा बयान