वरुण चक्रवर्ती: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के ख़िताब से भी नवाजा गया, उन्होंने अपना प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नवजात बेटे और पत्नी को समर्पित किया है। जेसन रॉय के अर्धशतक और कप्तान नीतीश राणा की शानदार पारी के दम पर कोलकाता ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
वहीं, सुयश शर्मा (2/30) के बाद वरुण चक्रवर्ती ने आरसीबी के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया। वरुण चक्रवर्ती ने 3/27 के मैच विजेता आंकड़े के साथ मैच समाप्त किया। कोलकाता ने यह मैच 21 रन से जीत लिया। हालांकि इतने शानदार प्रदर्शन के बाद वरुण चक्रवर्ती को घर भेजने की बात चल रही हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला
varun chakravarthy को इस वजह से घर भेजने की बात हो रही
दरअसल, कमेंटेटर हर्षा भोगले ने वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को घर भेजने की बात कही। बता दें कि वरुण चक्रवर्ती को जब बैंगलोर के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था, तब उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा था कि वह इस अवॉर्ड को अपने नवजात बेटे को समर्पित करना चाहते हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि वरुण चक्रवर्ती दिसंबर में ही पिता बने हैं। लंबे समय से वह अपने बेटे से नहीं मिले हैं।
इस बात का खुलासा उन्होंने मैच के बाद खुद किया। इसी दौरान हर्षा भोगले ने उनसे पूछा कि वह अपने बच्चे और पत्नी से कब मिलेंगे? जिस पर वरुण ने जवाब दिया कि वह आईपीएल के बाद अपने बेटे से मिलेंगे। इसके बाद हर्षा भोगले ने उनसे कहा कि तुम दो मैचों के बीच में भी उनसे जाकर मिल सकते हो। इसके साथ ही हर्षा ने मजाक में केकेआर के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकी मैसूर से वरुण चक्रवर्ती को घर भेजने को कहा।
For his economical spell of 3/27, @chakaravarthy29 becomes the Player of the Match in the #RCBvKKR contest 👏🏻👏🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/o8MipjFKT1 #TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/VrAjqvDbSM
सातवें पायदान पर केकेआर की टीम
आपको बता दें कि कोलकाता को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे यहां से सभी मैच जीतने होंगे। इसके अलावा अगर अंकतालिका की बात करें इस जीत के बाद भी कोलकाता की टीम 7वें और आरसीबी पांचवें नंबर पर है। अंक तालिका में केकेआर की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। केकेआर अब तक खेले 8 मैचों में से सिर्फ तीन में ही जीत दर्ज कर पाई है। हालांकि केकेआर का नेट रन रेट मुंबई इंडियंस से बेहतर है। इसी वजह से केकेआर पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर बनी हुई है।