वरुण चक्रवर्ती ने 1 तस्वीर से हिला दिया पूरा पाकिस्तान, अबरार अहमद की हरकत का दिया करारा जवाब

Published - 12 Mar 2025, 06:06 AM

 वरुण चक्रवर्ती ने 1 तस्वीर से हिला दिया पूरा पाकिस्तान, अबरार अहमद की हरकत का दिया करारा जवाब
 वरुण चक्रवर्ती ने 1 तस्वीर से हिला दिया पूरा पाकिस्तान, अबरार अहमद की हरकत का दिया करारा जवाब Photograph: ( Google Image )

Varun Chakravarthy: चैंपियंस टॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रह था. पाक टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली थी. दूसरा मैच दुबई में भारत के साथ था. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इस मुकाबले में पाकिस्तान करारी शिकस्त तो दी ही, इसी के साथ टूर्नामेंट की रेस से बाहर कर दिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज अबरार अहमद सुर्खियों में आए थे. उन्होंने गिल आउट करने के बाद सेंडऑफ दिया था. जिस पर उनकी काफी आलोचना की गई. इस दौरान उन्होंने चास पीते हुए फोटो भी शेयर की थी. जिस पर उन्होंने भारत पर तंज कसा था. लेकिन, भारतीय खिलाड़ी ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने फोटो शेयर कर पूरे पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी.

Varun Chakravarthy फोटो शेयर पाकिस्तान से लिए मजे

Varun Chakravarthy फोटो शेयर पाकिस्तान से लिए मजे
Varun Chakravarthy फोटो शेयर पाकिस्तान से लिए मजे Photograph: (Google Images)

अबरार अहमद ने सोशल मीडिया पर एक चास पीते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसमें देखा जा सकता है कि वह चाय का कप लिए हाथ में खड़े हैं. उन्होंने इस फोटो का शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, FANTASTIC और TEA शब्द का इस्तेमाल किया था. बता दि इस शब्द का इस्तेमाल भारत को चिढ़ाने के लिए किया जाता है

दरअसल, साल 2019 में भारत ने पाकिस्तान आंतकी ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की थी. इस हमले के बाद भारत के बालाकोट हवाई भारतीय पायलट अभिनंदन वर्थमान का क्रैश प्लेन पाकिस्तान गिर गया था. वहां की आर्मी ने उन्हें पकड़ लिया था. जिसके बाद उनका एक वीडियो बनाया था. उस वीडियो में अभिनंदन ने बोला था, 'Tes is FANTASTIC'.

लेकिन, पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाद अबरार अहमद को भारत से पंगा लेना भारी पड़ गया. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने फोटो शेयर कर पूरे पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी. उन्होंने ट्रॉफी के साफ फोटो शेयर कर किया और कैप्शन में लिखा, ''इस कप का स्वाद लेने के लिए बहुत लंबी दूरी तय करनी पड़ी.'' वरूण ने बिना नाम लिए अबरार पर निशाना साध दिया. फैंस वरूण के इस खास रिप्लाई के बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

गिल के सेलिब्रेशन विकेट पर बुरी तरह फंसे थे अबरार

पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज अबरार अहमद को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला था. वह इस मुकाबले में बुरी तरह से ट्रोलर्स के निशाने पर गए थे. उन्होंने शुभमन गिल को एक बेतरीन गेंद पर आउट करने के बाद विकेट सेलिब्रेशन किया. जिसमें उन्होंने गिल को उंगली दिखते हुए मेदान से बाहर जाना का इशारा किया गया. जिस पर उनकी जमकर भद्दी पिटी थी. पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने भी उन्हें नसीहत थी कि उन्हें मैदान पर अपने सीनियर खिलाड़ियों की इज्जत करनी सीखनी होगी. अबरार अपने इस सेलिब्रेशन के बाद बुरी तरह से फंस गए थे.

यह भी पढ़े: ''उनका करियर खत्म है...'' जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, इस दिग्गज ने खुलासा कर फैंस को दिया झटका

Tagged:

IND vs PAK Champions trophy 2025 Abrar Ahmed varun chakravarthy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.