''उनका करियर खत्म है...'' जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, इस दिग्गज ने खुलासा कर फैंस को दिया झटका
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) पीठ में दर्द के चलते मैदान से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, अब बड़ा अपडेट सामने आया, पूर्व खिलाड़ी इंजरी पर हैरान कर देने वाला खुलासा किया.
''उनका करियर खत्म लेकिन...'' जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, पूर्व खिलाड़ी ने किया चौकाने वाला खुलासा Photograph: (Google Images)
Jaspreet Bumrah: भारतीय टीम के तेज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) पीठ इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर है. उन्होंने पीठ दर्द के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं लिया. उन्हेंं ऑस्ट्रेलिया में खेले गई BGT के आखिरी टेस्ट के बाद आराम की सलाह दी गई. जिसके बाद बुमराह नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में रिहैब से गुजर रहे हैं. बीसीसीआई ने भारतीय गेंदबाज की फिटनेस पर अभी कोई अपडेट सांझा नहीं किया है. लेकिन. पूर्व खिलाड़ी ने बुमराह की चोट को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जस्सी की इस वजह से करियर समाप्त हो सकता है.
Jaspreet Bumrah का करियर इस वजह से हो सकता है खत्म
Jaspreet Bumrah का करियर इस वजह से हो सकता है खत्म Photograph: ( Google Image )
जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) इस समय दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में एक हैं. उन्होंने भारत को पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपनी गेंदबाजी के दम पर जीता दिया था. लेकिन, वह बैक इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन सके. इस साल एशिया कप और अगले साल टी20 विश्व कप खेला जाना है. जिसकी वजह से क्रिकेट प्रेमियों की उनकी वापसी पर नजरे जमी हुई है.
लेकिन, सवाल यह कि क्या बुमराह अपनी इंजरी से उभर पाएंगे. क्या उनकी वापसी संभव है. क्योंकि, न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने जो खुलासा किया. उसने भारतीय फैंस की टेंशन जरूर बढ़ा दी है., शेन बॉन्ड के अनुसार जसप्रीत बुमराह की उसी स्थान पर एक और पीठ की चोट "उनके करियर को खत्म कर सकती है. लेकिन मैं पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हूं कि उसी पुराने स्थान पर सर्जरी कराई थी. ",
''ये मोच नहीं बल्कि हड्डी की चोट हो सकती है''
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने शेन बॉन्ड (Shane Bond) खुद तेज गेंजबाज रहे हैं. वह इन परिस्थितियों से खुद फेस कर चुके हैं. शेन बॉन्ड मात्र एक ऐसे गेंदबाज रहे हैं. जिन्हें पीठ की सर्जरी करानी पड़ी थी. लेकिन, उन्होंने चोटों के चलते खेलना जारी रखा. मगर उन्होंने बाद में साल 2010 में क्रिकेट से संन्यास का फैसला करना पड़ा. ऐसे में जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) क केस में कुछ ऐसी ही समानताएं दिख रही है. शेन बॉन्ड ने आगे बताया कि,
''जब वह ऑस्ट्रेलिया में स्कैन के लिए गया था तो मुझे लोगों के संदेश आ रहे थे. मुझे दुखी था कि यह मोच नहीं बल्कि पीछ में उसी हिस्से में हड्डी की चोट हो सकती है. हालांकि, बुमरहा ठी हो सकते हैं. यह बात इस पर निर्भर करता है कि उनका वर्क लोड कैसे मैनेज किया जाता है.''
Another back injury for Jasprit Bumrah in the same spot "could be a career-ender" according to Shane Bond, whose career ended prematurely due to chronic back problems