युजवेंद्र चहल के साथ RJ महविश को देख धनश्री वर्मा ने X-पति पर कसा तंज, बोलीं- 'महिला को सिर्फ दोष दिया जाता है और....'

Published - 11 Mar 2025, 11:55 AM

Dhanashree react on yuzvendra chahal with rj girl


टीम इंडिया के गेंदबाज युजवेंद्र चहल और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में है। रविवार को चैपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में युजवेंद्र चहल अपनी नई दोस्त आरजे महविश के साथ दिखाई दिए थे। दोनों के बीच की केमेस्ट्री काफी वायरल हुई थी। जिसके बाद धनश्री वर्मा ने जो स्टेटस शेयर किया, वो और भी ज्यादा वायरल होने लगा। इसमें धनश्री ने चहल का नाम नहीं लिया था, लेकिन पोस्ट देखकर साफ पता चल रहा था कि धनश्री ने अपने 'एक्स-पति' पर ही तंज कसा है। बीते काफी से धनश्री को तलाक, अफेयर, एलिमनी और तमाम वजहों से ट्रोल किया जा रहा था। जिसके बाद आखिरकार अब उन्होंने जवाब देते हुए लिखा कि दोष सिर्फ महिला को...

आखिरकार धनश्री ने दिया जवाब!

Dhanashree react on yuzvendra chahal with rj girl (1)

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में युजवेंद्र चहल और आरजे महविश की साथ में फोटो और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसके बाद धनश्री (Dhanashree Verma) ने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘महिलाओं को दोष देना हमेशा फैशन में रहता है।’ जैसा कि हम जानते हैं कि धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो स्टेटस, वीडियो और पोस्ट करती रहती हैं। धनश्री ने अपने क्रिप्टिक स्टेटस में किसी का नाम नहीं लिखा था, लेकिन इसे युजवेद्र चहल के लिए तंज माना जा रहा था। साथ ही धनश्री की महज एक लाइन ने कई लोगों को उनके बारे में तलाक को लेकर दोबारा सोचने पर मजूबर कर दिया। हालांकि, कई यूजर्स का ये भी मानना है कि धनश्री ने टूटती शादी के बीच चुप्पी तोड़ी है।

धनश्री ने री-स्टोर की सारी तस्वीरें

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने हाल ही में युजवेंद्र चहल के साथ सभी फोटो को री-स्टोर पर दिया है। हालांकि, धनश्री और चहल एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे हैं। लेकिन यूजर्स द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि धनश्री अपनी शादी को एक और मौका देना चाहती हैं। वहीं, कुछ का ये भी कहना है कि चहल को आरजे महविश के साथ देखकर धनश्री ने ऐसा किया है।

हो चुका है दोनों का तलाक?

युजवेंद्र चहल और धनश्री (Dhanashree Verma) के अलग होने की खबरें काफी समय से वायरल हैं। हाल ही में कई रिपोर्टस् ने दावा किया था कि दोनों तलाक भी ले चुके हैं। हालांकि, अभी तक चहल और धनश्री ने इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल अपडेट नहीं दी है। लेकिन दोनों करीब 18 महीने से अलग रह रहे हैं। साल 2020 में दोनों ने शादी की थी। लेकिन दोनों का रिश्ता 5 साल भी नहीं चल सका और बात तलाक तक जा पहुंची। इसी बीच धनश्री के 60 करोड़ एलिमनी की बात भी सामने आई थी, जिसपर डांसर के पक्ष से कहा गया था कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है।

ये भी पढ़ें - हैरी ब्रूक के IPL 2025 से नाम वापस लेने पर आगबबूला हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, बोला- 'इसी वजह से इन अंग्रेजों को....'

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश टी20 सीरीज और एशिया कप 2025 में होगी एक ही टीम, ये 15 खिलाड़ी भारत की जर्सी में आएंगे नजर

Tagged:

Champions Trophy Dhanashree Verma yuzvender chahal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.