Vaibhav Suryavanshi ने जीत के बाद MS Dhoni के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, मोमेंट ने जीता करोड़ों का दिल, VIDEO वायरल

Published - 21 May 2025, 11:42 AM | Updated - 21 May 2025, 11:44 AM

Vaibhav Suryavanshi Bows Down To MS Dhoni On Last Game Of Rajasthan Royals In IPL 2025

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में बीती रात (21 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में मुकाबला हुआ। राजस्थान का ये इस सीजन का आखिरी मैच था। जिसमें पिंक आर्मी ने 6 विकेट से जीत हासिल की है। राजस्थान ने जीत के साथ ही टूर्नामेंट खत्म किया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने खूब सुर्खियां बटोरी। मैच में उन्होंने बल्ले से कमाल किया, तो दूसरी ओर मैच के बाद दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूकर करोड़ों फैंस का दिल भी जीत लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Vaibhav Suryavanshi ने छुए MS Dhoni के पैर

Vaibhav Suryavanshi Bows Down To MS Dhoni On Last Game Of Rajasthan Royals In IPL 2025 1

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने अपना आखिरी मैच सीएसके के खिलाफ खेला। जहां पर सीएसके को 6 विकेट से हराकर राजस्थान ने अपना सफर खत्म किया है। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने भी आशीर्वाद लेकर अपने टूर्नामेंट के सफर को खत्म किया। दरअसल, मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया। उनका ये भावुक पल सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। जिसके बाद सभी 14 साल के युवा खिलाड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

CSK के खिलाफ लगाई Vaibhav Suryavanshi ने हाफ सेंचुरी

आईपीएल 2025 में अपने आखिरी मैच में भी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने हाफ सेंचुरी लगाई है। सीएसके के खिलाफ खिलाड़ी ने 7 मैचों में 252 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी बनाई है। 14 साल के खिलाड़ी के कारनामें को देखकर सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं वहीं, अगर मैच की बात करें, तो सीएसके टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। जहां पर सीएसके ने 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 17.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया है। इसमें राजस्थान की ओर से सिर्फ वैभव सूर्यवंशी ने ही हाफ सेंचुरी लगाई है। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को 6 विकेट से हराया है।

Vaibhav Suryavanshi ने IPL 2025 में बनाए तमाम रिकॉर्ड

  1. वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ने केवल 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया है। उन्होंने आईपीएल में डेब्यू करते हुए पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का कमाल किया था।
  2. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज हैं। साथ ही उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
  3. वैभव सूर्यवंशी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज भी हैं। उनके नाम अनकैप्ड बल्लेबाज के तौर पर एक पारी में 9 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
  4. वैभव सूर्यवंशी 20 साल की उम्र से पहले एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सीजन वैभव के बल्ले से कुल 24 छक्के निकले हैं।
  5. आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी वैभव सूर्यवंशी बने हैं। वैभव ने 35 गेंदों में शतक लगाने का कमाल किया, उन्होंने यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

देखिए वायरल वीडियो-

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले चोटिल हुए केएल राहुल की इंजरी पर आई बड़ी अपडेट

Tagged:

Vaibhav Suryavanshi MS Dhoni RR vs CSK IPL 2025 INDIAN PREMIER LEAGUE
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.