शतक जड़ने के बावजूद वैभव सूर्यवंशी को नहीं मिलेगा टीम इंडिया में डेब्यू, इस वजह से करना पड़ेगा लंबा इंतजार

Published - 01 May 2025, 03:49 PM

vaibhav suryavanshi ,  team india , icc

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में शतक लगाकर सबको चौंका दिया। उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ा। ऐसे प्रदर्शन के बाद फैंस उनके टीम इंडिया में डेब्यू की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी वह डेब्यू नहीं कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें काफी लंबा इंतजार करना होगा। हालांकि इसके पीछे एक बड़ी वजह है। वो क्या है, आइए जानते हैं...

Vaibhav Suryavanshi को टीम इंडिया में डेब्यू नहीं मिलेगा

ipl 2025 Vaibhav Suryavanshi (1)

दरअसल, शतक लगाकर वैभव सूर्यवंशी के चर्चा में आने की वजह उनकी उम्र है। वह ओवरऑल क्रिकेट में महज 14 साल की उम्र में यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उनके अलावा कोई भी यह कारनामा नहीं कर पाया है। अब जिस वजह से वैभव चर्चा में आए। उसकी वजह से वह अपना डेब्यू नहीं कर पाएंगे। आपको बता दें कि आईसीसी ने क्रिकेट खेलने के लिए कई नियम बनाए हैं। उन्हीं नियमों में से एक नियम उम्र से जुड़ा है। इसकी वजह से 15 साल से कम उम्र का कोई भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री नहीं कर सकता।

इस नियम के चलते Vaibhav Suryavanshi जगह नहीं बना पाएंगे

यह नियम पहले नहीं था, लेकिन आईसीसी ने इसे साल 2020 में पारित कर दिया है, जिसके चलते वैभव सूर्यवंशी अपना डेब्यू नहीं कर पाएंगे। उन्हें अपने डेब्यू के लिए कम से कम एक साल और इंतजार करना होगा। क्योंकि उनकी उम्र फिलहाल 14 साल है। मालूम हो कि सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 16 साल की उम्र में खेला था। यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में था। इसके बाद उन्होंने वनडे टीम में भी जगह बनाई।

अंडर-19 भारतीय टीम में बना सकते हैं मौका

अगर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की बात करें तो वह अपनी कम उम्र के चलते टीम इंडिया की सीनियर टीम में मौका नहीं बना सकते हैं। लेकिन उनका चयन भारत की अंडर 19 टीम में हो सकता है। आपको बता दें कि अगले साल अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इसकी तैयारियों को देखते हुए बीसीसीआई भारत की अंडर 19 टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भेज सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है, जिसके मुताबिक वैभव और आयुष मेहता टीम में जगह बना सकते हैं।

ये भी पढिए : मुंबई के खिलाफ राजस्थान की प्लेइंग-XI आई सामने, संजू की हुई वापसी, तो हेटमायर समेत इन 3 खिलाड़ियों को सैमसन-द्रविड़ ने बाहर करने का लिया फैसला!

Tagged:

Vaibhav Suryavanshi team india icc
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM