Vaibhav Suryavanshi को द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग में खेलने का मिल सकता है मौका, सेलेक्टर्स बांग्लादेश दौरे पर इस सीरीज में दे सकते हैं मौका

Published - 21 May 2025, 05:21 PM | Updated - 21 May 2025, 05:26 PM

Gautam Gambhir May Give Chance To Vaibhav Suryavanshi In T20 Series Against Bangladesh

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी खींचा है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के सिर्फ 14 साल के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ दिग्गजों की तारीफें बटोरी हैं, बल्कि कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि वो भारतीय टीम का भविष्य हैं। आईपीएल 2025 में भले ही उनकी टीम के बाहर होने से वो इस सीजन अब बल्लेबाजी करते नजर नहीं आएंगे, लेकिन वैभव (Vaibhav Suryavanshi) को जल्द ही भारतीय टीम की जर्सी देखा जा सकता है।

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) अब आईपीएल 2025 के बाद अंजर-19 कैंप का हिस्सा होंगे। लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में राहुल द्रविड़ के गुरु मंत्र लेने के बाद अब जल्द ही गौतम गंभीर के सानिध्य में भी कमाल करते दिख सकते हैं। आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड वैभव ने अपने नाम किया है, अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर बन सकते हैं। सेलेक्टर्स युवा वैभव सूर्यवंशी को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में जगह दे सकते हैं।

Vaibhav Suryavanshi को मिल सकता है Team India में मौका

Gautam Gambhir May Give Chance To Vaibhav Suryavanshi In T20 Series Against Bangladesh 1

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। अगस्त में इस सीरीज को खेला जाना है। इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में कई युवा क्रिकेटर्स को इस आगामी सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा। जिसमें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का नाम भी शामिल हो सकता है। अपनी परफॉर्मेंस के दम वैभव ने टीम इंडिया में एंट्री की दावेदारी पेश की है।

IPL 2025 में Vaibhav Suryavanshi ने किया कमाल

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में 206 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था, जहां पर उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपनी क्षमता का साफ ऐलान कर दिया था। फिर तीसरे ही मैच में वैभव ने सिर्फ 33 गेदों में सेंचुरी लगा दी थी। जिसके बाद वो टी-20 में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए थे। वैभव ने इस पूरे सीजन में 7 मैचों में 252 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी के बल्ले से एक हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी लगाई है। साथ ही उनके बल्ले से 18 चौके और 24 छक्के निकले हैं।

अगले सीजन और तैयारी से IPL खेलेंगे Vaibhav Suryavanshi

IPL 2025 Rajasthan Royals Vaibhav Suryavanshi Told Rahul Dravid That Natural Game Is Nothing Focus Is On Playing

राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2025 में आखिरी मैच में वैभव सूर्यवंशी ने हाफ सेंचुरी लगाई है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को 6 विकेट से मात दी है। मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी ने राहुल द्रविड से गुरु मंत्र भी लिया। जहां पर दिग्गज ने युवा खिलाड़ी से कहा कि अगले साल सभी गेंदबाज उनके लिए तैयारी करके आएंगे, इसलिए उन्हें पूरी तैयारी से आना होगा। वैभव आईपीएल 2025 के बाद अब अंडर-19 कैंप का हिस्सा बनेंगे।

ये भी पढ़ें- बल्लेबाजी के बाद अब अपने इस कारनामें से वैभव सूर्यवंशी ने जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल

Tagged:

Vaibhav Suryavanshi Rahul Dravid Gautam Gambhir team india IPL 2025 IND vs BAN indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.