14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का भौकाल, 400 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से उड़ा गर्दा, 1 ओवर में ही गेंदबाज की कुटाई कर ठोके इतने रन
Published - 09 Apr 2025, 03:37 PM

Table of Contents
Vaibhav Suryavanshi: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। वह आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। लेकिन वह अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं। इस बीच उनका ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने का वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह बल्ले से तूफान मचा रहे हैं। उन्होंने 400 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 27 रन ठोक दिए हैं। अब सबके मन में सवाल आएगा कि आखिर उन्होंने यह कहर कहां मचाया है। तो चलिए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं
Vaibhav Suryavanshi का धमाल, एक ओवर में ठोके 27 रन
दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच से पहले एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के दौरान वैभव सूर्यवंशी नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने नेट्स में 6 गेंदों का सामना किया। यानी उन्होंने पूरा ओवर खेला। इस ओवर में उनके बल्ले से 400 की स्ट्राइक रेट से 27 रन निकले। पूरा वाक्य नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.
यहां देखें वीडियो
ऐसे बनाए वैभव सूर्यवंशी ने रन
वीडियो में देखा जा सकता है कि वैभव सूर्यवंशी ने पहली गेंद पर एक रन बनाया। फिर अगली 2 गेंदों पर उन्होंने चौका लगाया। यानी उन्होंने 3 गेंदों पर 9 रन बनाए। इसके बाद वैभव ने अगली 3 गेंद पर गंगनचुंबी के छक्के लगाए। यानी उन गेंदों पर कुल 18 रन बने। इस तरह एक ओवर में 400 की स्ट्राइक रेट से 27 रन बने। उनके इस वीडियो को 56 हजार फैंस ने लाइक किया है.
वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन पर सबकी नज़रें
गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में तब चर्चा में आए थे, जब उन्हें राजस्थान रोल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था। क्योंकि जब उन्हें खरीदा गया था तब उनकी उम्र सिर्फ़ 13 साल थी। तब से हर कोई उनके खेलने का इंतज़ार कर रहा है, हालाँकि अब तक वो खेल नहीं पाए हैं। उम्मीद है कि राजस्थान उन्हें ज़रूर मौका देगा।
ये भी पढ़िए : IPL 2025 से इन 2 खिलाड़ियों को अपनी जिद पर टीम इंडिया में डेब्यू करवाएंगे गौतम गंभीर, एक तो उन्हीं का है पड़ोसी
Tagged:
Vaibhav Suryavanshi GT vs RR rajasthan royals