Gautam Gambhir: गौतम गंभीर उन लीडर्स में से एक हैं, जो जिस खिलाड़ी को चाहते हैं, उसे हासिल कर लेते हैं. वो उसे किसी भी परिस्थिति में टीम में शामिल करते हैं. टीम इंडिया के कोच बनने के बाद भी उनका यही रवैया देखने को मिल रहा है. इसी रवैये की वजह से वो आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों को टीम इंडिया में बुला सकते हैं, क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है. एक तो हेड कोच का पड़ोसी तक है। ऐसे में अब आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी, जिन्हें अपनी जिद पर डेब्यू करा सकते हैं कोच?
IPL 2025 में छाने वाले इन 2 खिलाड़ियों पर हो सकती है Gautam Gambhir की मेहरबानी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/09/eyoVGc2rReVKDe1GgYcr.png)
दरअसल, कोच गौतम गंभीर जिन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में डेब्यू करा सकते हैं. वो कोई और नहीं बल्कि प्रियांश आर्य और शशांक सिंह हैं. सबसे पहले प्रियांश आर्य आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है. हाल ही में इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 का दूसरा शतक जड़ा. उन्होंने 42 गेंदों में 9 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली. यह किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक था।
क्या Gautam Gambhir देंगे प्रियांश और शशांक को मौका?
इतना ही नहीं, प्रियांश आर्य इससे पहले भी अपने तूफानी खेल से सबका ध्यान अपनी ओर खींच चुके हैं। उन्होंने तब गुजरात टाइटंस के खिलाफ 47 रनों की तूफानी पारी खेली थी। दिल्ली प्रीमियर लीग में भी उन्होंने 6 छक्के लगाए हैं। इसका अंदाजा उनकी पावर हिटिंग से लगाया जा सकता है। गौतम गंभीर उन्हें इस हिटिंग का इनाम टीम इंडिया में एंट्री देकर दे सकते हैं। आपको बता दें कि गंभीर भी दिल्ली से ही आते हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि प्रियांश इसी तरह से प्रदर्शन करते रहे तो उनके लिए टीम इंडिया में डेब्यू के दरवाजे खुल सकते हैं।
शशांक सिंह मैच फिनिशिंग रोल से कर रहे हैं प्रभावित
प्रियांश आर्य के अलावा शशांक सिंह भी टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं। इसकी वजह मैच फिनिशर के तौर पर उनकी भूमिका है, जो काफी अच्छी है। यही वजह है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं। शशांक ने अब तक 3 मैचों में 106 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 164 का रहा है।
ये भी पढ़िए: IPL 2025 में जोर जबरदस्ती से इन 5 खिलाड़ियों को खिला रही हैं फ्रेंचाइजियां, सीजन खत्म होते ही कर देंगी रिलीज