Vaibhav Suryavanshi की निकल पड़ी गाड़ी, अब इंग्लैंड दौरे पर सेलेक्टर्स भेज रहे 16 सदस्यीय टीम के साथ
Published - 22 May 2025, 06:22 PM

Table of Contents
Vaibhav Suryavanshi: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन युवा खिलाड़ियों के नाम रहा है। राजस्थान रॉयल्स के सिर्फ 14 साल के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया है। पहले ही सीजन खिलाड़ी ने शतक भी लगा दिया है। वैभव अब आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया की जर्सी ने जल्द नजर आने वाले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को मौका मिला है। इंग्लैंड दौरे पर 16 खिलाड़ियों की टीम में वैभव का नाम भी शामिल है।
Vaibhav Suryavanshi को मिला टीम इंडिया में मौका

आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है, जिसके लिए जल्द ही बीसीसीआई टीम की अनाउंसमेंट भी कर सकती है। लेकिन इससे पहले बीसीसीआई ने अंडर-19 टीम का ऐलान किया है। जिसमें वैभव सूर्यवंशी को खेलने का मौका मिला है। टीम की कमान 17 साल के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे के हाथ में होगी। आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इंग्लैंड में भी कमाल करने वाले हैं, ऐसा सेलेक्टर्स का कहना है।
IPL 2025 में Vaibhav Suryavanshi ने किया शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। खिलाड़ी ने आईपीएल के अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया था। इसके बाद अपने तीसरे मैच में शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया था। सीजन के आखिरी मैच में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हाफ सेंचरी लगाई। इस आईपीएल में वैभव ने 7 मैचों में 252 रन बनाए है। इसमें एक हाफ सेंचुरी के साथ ही एक सेंचुरी भी शामिल है।
इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम स्क्व़ॉड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम का शेड्यूल
मंगलवार, 24 जून- 50 ओवरों का वार्म-अप मैच
शुक्रवार, 27 जून- पहला वनडे
सोमवार, 30 जून- दूसरा वनडे
बुधवार, 2 जुलाई- तीसरा वनडे
शनिवार, 5 जुलाई- चौथा वनडे
सोमवार, 7 जुलाई- पांचवा वनडे
12 से 15 जुलाई- पहला मल्टी-डे मैच
20 से 23 जुलाई- दूसरा मल्टी-डे मैच
ये भी पढ़ें- प्ले-ऑफ में पहुंची आरसीबी के लिए बेन कटिंग ने कही वो बात कि सुनकर लगी फैंस को मिर्ची