बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप रहे इस बल्लेबाज ने जड़ा दोहरा शतक, 300 से ज्यादा गेंदे खेल रच डाला नया कीर्तिमान

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) को खत्म हुए लगभग एक महीना हो गया है। लेकिन टीम इंडिया को मिली हार का जख्म आज भी भारतीय फैंस के दिलों में हरा है। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली, शुभमन गिल....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Usman Khawaja who flopped in Border Gavaskar Trophy scored a double century against sri lanka

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) को खत्म हुए लगभग एक महीना हो गया है। लेकिन टीम इंडिया को मिली हार का जख्म आज भी भारतीय फैंस के दिलों में हरा है। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली, शुभमन गिल और रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा था, जिससे प्रशंसक काफी निराश हुए थे। वहीं, अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) में फ्लॉप रहे एक खिलाड़ी ने तूफानी दोहरी शतकीय पारी खेलकर सबका ध्यान खींच लिया है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप रहे खिलाड़ी ने मचाया धमाल 

Team India

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) में भारतीय खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में फ्लॉप होने की बवजह से भारत को सीरीज में हार झेलनी पड़ी और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो गई। रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुबमन गिल के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इन्हीं में से एक थे खतरनाक बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा। भारत के खिलाफ पांच मैच की आठ पारियों में वह 20.44 की औसत से 184 रन ही बना पाए थे।  

दोहरा शतक जड़ मचाया कहराम 

उस्मान ख्वाजा के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के फ्लॉप प्रदर्शन ने दर्शकों को काफी निराश किया था। लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने तूफ़ानी पारी खेल कोहराम मचा दिया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। गाले में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला गया। 29 जनवरी से जारी मैच में कंगारू खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा है। इस बीच उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए तूफ़ानी दोहरी शतकीय पारी खेली। 

Screenshot 2025-01-30 125302

टीम को दिलाई अच्छी शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम को उस्मान ख्वाजा ने शानदार शुरुआत दिलारे हुए 200 से भी ज्यादा रन जड़े। दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म होने तक उन्होंने 298 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 204 रन बना लिए। अपनी डबल सेंचुरी पूरी करने के लिए उस्मान ख्वाजा ने 290 गेंदों का इस्तेमाल किया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) की फ्लॉप परफ़ोर्मेंस के बाद उनकी इस पारी ने फैंस का दिल जीत लिया। मैच की बात की जाए तो दूसरे दिन लंच ब्रेक होने तक कंगारू टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 475 रन बना दिए हैं। 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4.... रणजी में कोहली को चुनौती देने वाले खिलाड़ी का धमाल, खेली 377 रनों की तूफानी पारी, जड़ी 55 बाउंड्री!

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4..... इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास, ठोक डाले 394 रनों की अद्भुत पारी

ind vs aus AUS vs SL Usman Khawaja Border-Gavaskar trophy