पाकिस्तान मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) अपनी ज़बरदस्त बल्लेबज़ी के लिए बखूबी जाने जाते हैं. उनको आक्रामक बल्लेबाज़ी के साथ गैप्स में गेंद धकेलकर स्ट्राइक रोटेट करना भी अच्छे से आता है, इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खूब रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मशहूर लीग बिग बैश में भी अच्छा किया है. उस्मान बिग बैश में 2011 से अब तक सिडनी थंडर का प्रतिनिधित्व करते हुए आए हैं, लेकिन अब उन्होंने (Usman Khawaja) सिडनी की इस टीम से अलविदा लेने का निर्णय लिया है.
Usman Khawaja ने सिडनी थंडर को कहा अलविदा
Thanks for everything, Uz 🤝
— Sydney Thunder (@ThunderBBL) February 25, 2022
Forever a legend of the #ThunderNation. pic.twitter.com/7BLVWOEgaH
आपको बता दें कि आज की सबसे बड़ी अपडेट बिग बैश लीग से यह आ रही है कि लंबे समय से सिडनी थंडर का प्रतिनिधित्व करते हुए आ रहे उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने अब टीम को छोड़ने का फैसलया किया है. ऐसा करने की वजह उस्मान के फैमिली रीज़न्स (पारिवारिक कारण) रहे हैं.
दरअसल ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया में अपने होमटाउन ब्रिस्बेन में जाकर रहना चाहते हैं, जिसके कारण उन्होंने सिडनी थंडर का दामन छोड़ा है. इसी के साथ पाकिस्तान मूल के इस खिलाड़ी की वाइफ रेचेल ने हाल ही में दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. ग़ौरतलब है कि 2011 में बिग बैश लीग का पहला सीज़न खेला गया था, और जब से ही उस्मान ख्वाजा सिडनी थंडर का हिस्सा रहे थे. इतने साल बाद टीम को छोड़ना काफी मुश्किल हो जाता है. टीम से एक अलग प्रकार का लगाव हो जाता है. इसलिए उस्मान ख्वाजा का ये फैसला उनके लिए भी काफी मुश्किल रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने कहा कि,
"इस फैसले के बारे में मुझे बात करने से नफरत है. एक क्रिकेटर के तौर पर यह मेरे करियर का सबसे मुश्किल फैसला था. सिडनी थंडर के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और कोचिंग स्टाफ मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं."
उस्मान ख्वाजा का बीबीएल में सिडनी थंडर के लिए प्रदर्शन
बाएं हाथ के क्लास बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए बहुत ही ज़बरदस्त प्रदर्शन रहा है. वे बीबीएल के पहले सीज़न से ही टीम के साथ जुड़े हैं. उन्होंने बीबीएल में अब तक सिडनी थंडर को रिप्रेजेंट करते हुए कुल 59 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 129.86 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 1818 रन बनाए हैं. इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर बिग बैश लीग में नाबाद 109 रन है. वहीं उस्मान ने बीबीएल के अपने करियर में अब तक 29 शानदार छक्के भी जड़े हैं.
इसके अलावा वह एक बार आईपीएल में भी खेल चुके हैं, साल 2016 के आईपीएल सीज़न में उस्मान ख्वाजा राइज़िंग पुणे सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. जिसमें उनको कुल 6 मुकाबले खिलाये गए थे, जिसमें ख्वाजा बल्लेबाज़ी में कुछ खास नहीं कर पाए थे. उस सीज़न के बाद आज तक उस्मान ख्वाजा आईपीएल में नज़र नहीं आए हैं. बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में इन्होंने अपना नाम दिया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने इनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके चलते यह अनसोल्ड रहे.