These 5 players of BBL may get big bid in IPL auction 2022
These 5 players of BBL may get big bid in IPL auction 2022
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2022 की तैयारी चल रही है और इस बीच सभी की नजरें मेगा ऑक्शन (Mega Auction) पर गड़ी हुई हैं. वहीं बिग बैश लीग (Big Bash League) में लगातार कई खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस टूर्नामेंट में छाए हुए हैं. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में 2 नई टीमों की भी एंट्री हुई है जिन्हें पूरी टीम बनानी है. इसके अलावा इन्होंने ड्रॉफ्ट के जरिए कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ी लिया है.

बाकी पुरानी 8 टीमों ने मिलकर कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. बाकी प्लेयर्स ऑक्शन में होंगे. यानी कि इस बार सभी टीमों को नए सिरे से अपनी टीम को तैयार करना है. ऐसे में फ्रेंचाइजियों के नजरें हर टूर्नामेंट पर हैं जहां पर कुछ प्लेयर्स अपने लाजवाब प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं.

इस बीच आईपीएल टीमों की नजर बिग बैश लीग (Big Bash League) पर भी होगी. यानी कि इस टूर्नामेंट में अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस की बदौलत चर्चाओं में आने वाले खिलाड़ियों पर ऑक्शन में खास वजरें होगीं. इस खास आर्टिकल में हम बिग बैश लीग (Big Bash League) का हिस्सा रहे उन 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जिन पर मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है.

1. बेन मैकडरमोट

Ben McDermott

इस लिस्ट में पहला नाम बिग बैश लीग (Big Bash League) में तहलका मचाने वाले बल्लेबाज बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) का आता है. जो इस टूर्नामेंट में होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेलते हैं. उन्होंने इस साल इस लीग में अपने बल्ले से जबरदस्त तबाही मचा रखी है. बेन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं और इस साल वो इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी के चलते चर्चाओं में हैं. उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 12 मैच खेले हैं.

12 मुकाबले में जबरस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैकडरमोट ने 500+ से ज्यादा स्कोर किए हैं. इस सीजन में सबसे बड़े रन स्कोरर अभी तक बेन ही रहे हैं. 51.91 की लाजवाब औसत से बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कुल 571 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 127 रन का रहा है.

इस टूर्नामेंट में उनकी बल्लेबाजी ने हर किसी का ध्यान खींचा है. खास आईपीएल फ्रेंचाइजियों की बात करें 15वें सीजन के लिए टीमों को ऐसे ही बल्लेबाजों की तलाश है. जो फ्रेंचाइजी के लिए इसी तरह से रन बना सके. ऐसे बेन के प्रदर्शन को देखते हुए यह कह सकते हैं कि मेगा ऑक्शन 2022 में उन पर बड़ी बोली लग सकती है.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse