आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। भारत में सभी क्रिकेट टीमों के बीच महासंग्राम देखने को मिलेगा। 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट पंडितों ने भविष्यवाणियां करना शुरू कर दी है। जहां कुछ दिग्गज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर चर्चा कर रहे हैं, वहीं कई पूर्व खिलाड़ियों खिताब जीतने वाली टीम का नाम बताया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों का चयन किया है।
Usman Khawaja ने चुनी वर्ल्ड कप की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम
भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने वाली है। 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेला जाएगा। विश्वकप में हिस्सा लेने वाली 10 टीमें खिताब अपने नाम करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। हालांकि, केवल 4 टीमें ही ऐसी होगी सेमीफाइल तक पहुंचेगी और इनमें से दो टीम फाइनल मैच खेलेगी।
ऐसे में यह कहना काफी मुश्किल है कि कौन-सी चार टीम होगी जो नॉकआउट राउंड में जाएगी। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों का चयन किया है। उनके मुताबिक भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-4 टीम होगी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Usman Khawaja ने इस धाकड़ टीम को नहीं दी जगह
गौरतलब है कि उस्मान ख्वाजा ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को शामिल किया है। लेकिन उन्होंने इसमें इंग्लैंड को जगह नहीं दी है। ऐसे में उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है। क्योंकि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आखिरी सीजन इंग्लैंड ने ही अपने नाम किया था। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी इंग्लैंड चैंपियन बनी थी। ऐसे में उस्मान ख्वाजा को इंग्लिश टीम को सेमीफाइनल से बाहर करना चौंका दिया है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा