ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत में 4 मैचो की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए बैंगलोर की पिच पर जमकर पसीना बहा रही है। इस श्रृंखला की शुरूआत 3 दिन बाद यानी 9 फरवरी से नागपुर के स्टेडियम में होने वाली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के साथ अपने सफर की शुरूआत करना चाहेंगी।
पेंट कमिंस की अगुवाई मेंं कंगारू टीम का प्रदर्शन काफी शानदार होता जा रहा है। इसी बीच वीजा नहीं मिलने की वजह से देरी से भारत आने वाले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) भारतीय टीम के स्टार स्पिनर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन से डरे हुए नजर आ रहे है। ख्वाजा ने अश्विन को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है।
अश्विन से डरे Usman Khawaja
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारिया जोरो शोरो से चल रही है। भारत जहां नागपुर में प्रैक्टिस कर रही है। वहीं कंगारू टीम बैंगलोर में जमकर पसीना बहा रही है। इसी कड़ी में वॉर्नर के साथ ओपनिंग की शुरूआत करने वाले पाकिस्तानी मूल के दिगग्ज खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) आर अश्विन के नाम से खौफ खा रहे है। इस कड़ी में उन्होंने अश्विन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सिडनी मॉर्निेंग हेराल्ड से बतचीत करते हुए कहा कि,
"अश्विन तोप है । वह काफी हुनरमंद है और उसके पास विविधता भी है जिसका वह बखूबी इस्तेमाल करता है। उसका सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा। विकेट तीसरे चौथे दिन टर्न लेगी और वह अधिकांश ओवर डालेगा। मुझे देखना होगा कि उसके सामने रन कैसे बना सकूंगा। अगर विकेट अच्छी हुई तो नयी गेंद को खेलना सबसे आसान होगा लेकिन विकेट टूटने पर अगर स्पिनर नयी गेंद संभाल रहे हैं तो भारत में बल्लेबाजी करना सबसे मुश्किल हो जाता है ।"
भारत से जीतना मुश्किल होगा कंगारू टीम के लिए-Usman Khawaja
ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी बार भारत में सीरीज साल 2004-5 के बीच में जीती थी। इसके बाद से वह कई भी श्रृंखला जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। इसको लेकर उस्मान (Usman Khawaja) ने कहा कि,"हमने पिछले दस साल में काफी कुछ सीखा है। खासकर किस तरह की विकेट मिलेगी और मुझे लगता है कि अब हम यहां टेस्ट जीत सकते हैं। अब हम पहले से बेहतर स्थिति में हैं लेकिन सीरीज बहुत कठिन होगी।"
उनकी बात से साफ-साफ पता लग रहा है कि वह अश्विन की गेंदबाजी से बचने के साधन ढ़ूंढ रहे है और भारत से जीतना टेड़ी खीर मान रहे है। बता दे कि उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और वनडे खेलते है। उन्होंने टेस्ट की 11 पारियों में 1080 रन ठोके है।