6,6,6,6,6,6...., उस्मान खान का ऐतिहासिक कारनामा, वनडे में जड़ा 201 रन का दोहरा शतक!
Published - 13 Feb 2025, 08:00 AM

Table of Contents
Usman Khan:पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उस्मान खान बेहद शानदार बल्लेबाज हैं। लेकिन अभी तक उन्हें पाकिस्तान के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। उन्होंने इस टीम के लिए सिर्फ टी20 में खेला है। लेकिन वह सिर्फ टी20 में ही नहीं बल्कि वनडे में भी अच्छे बल्लेबाज हैं। इसका अंदाजा उनकी दोहरी शतकीय पारी को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने बल्ले से 201 रन जड़े हैं। ऐसे में आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं
Usman Khan ने जड़ा दोहरा शतक
दरअसल पिछले साल 2024 में पाकिस्तान के घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट प्रेसिडेंट्स कप ग्रेड-I में ईशाल एसोसिएट्स और सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें उस्मान खान (Usman Khan) ने अपने बल्ले से कहर बरपाया था। ईशाल एसोसिएट्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने यह दोहरा शतक बहुत ही तूफानी अंदाज में लगाया। इसका अंदाजा उनके 152 के स्ट्राइक रेट से लगाया जा सकता है।
महज 132 गेंदों पर बनाए 201 रन
उस्मान खान(Usman Khan) ने 132 गेंदों का सामना करते हुए 152 के स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। यानी उन्होंने 29 गेंदों पर 142 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए बनाए हैं। आंकड़े बताते हैं कि वे कितने अच्छे बल्लेबाज हैं। उनकी बदौलत एशाल एसोसिएट्स ने 50 ओवर में 351 रन का लक्ष्य दिया। हालांकि इस मैच का नतीजा ड्रॉ रहा। लेकिन उस्मान ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
ऐसा रहा है उनका अब तक का करियर
अगर उस्मान खान(Usman Khan) के ओवरऑल लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने 12 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 117 की औसत से कुल 681 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 201 रन रहा है। उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक सिर्फ टी20 मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 मैचों की 16 पारियों में 122 की स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए हैं। उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है।
ये भी पढ़िए: ये हैं वो 3 खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत सकते 'मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट' का अवार्ड
Tagged:
Pakistan Cricket Team Usman Khan