ये हैं वो 3 खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत सकते 'मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट' का अवार्ड

Published - 13 Feb 2025, 07:36 AM

Man of the Tournament , Champions Trophy 2025, Shubman Gill

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 19 फरवरी को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के साथ टूर्नामेंट का विगुल बजेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में कौन सी टीम जीतती है। साथ ही कौन सा खिलाड़ी आने वाले ICC इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगा। इस पर भी सभी की नजर रहेगी। ऐसे में आइए आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें अच्छा प्रदर्शन करके "मैन ऑफ द टूर्नामेंट" का अवॉर्ड दिया जा सकता है।

Champions Trophy 2025 में ये 3 खिलाड़ी बन सकती है मैन ऑफ द टूर्नामेंट

शुभमन गिल

 Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal , IND vs ENG

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल इस समय जिस फॉर्म में हैं। उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीत सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें उन्होंने 3 मैचों में 86 की औसत और 103 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने रणजी के आखिरी मैच में भी शतक लगाया था।

ट्रेविस हेड

travis head 230 runs In Marsh Cup 2021

ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने पिछले कुछ आईसीसी इवेंट में जिस तरह से रन बनाए हैं। उसे कमाल कहना गलत नहीं होगा। वह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही वह टूर्नामेंट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी जीत सकते हैं।

अगर उनके हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने भारत के खिलाफ़ 5 मैचों में 448 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से लगातार दो शतक (एडिलेड और गाबा टेस्ट) निकले। श्रीलंका के खिलाफ़ पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने सिर्फ़ 40 गेंदों पर 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

रोहित शर्मा

Captain Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भी अपने प्रदर्शन से सबको चौंका सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप में रोहित ने अपने बल्ले से हर मैच में तूफानी शुरुआत की और बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब इंग्लैंड के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ में भी उनका प्रदर्शन देखने को मिला। अगर आईसीसी इवेंट में भारतीय कप्तान का बल्ला चलता है तो वो अपने एकतरफा प्रदर्शन से सबको चौंका देंगे। इंग्लैंड के खिलाफ़ उन्होंने सिर्फ़ 90 गेंदों पर 119 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली।

ये भी पढ़िए: श्रेयस अय्यर की फॉर्म ने बर्बाद किया इन 3 बल्लेबाजों का करियर, कभी नहीं खेल पाएंगे अब ODI क्रिकेट!

Tagged:

team india shubman gill Champions trophy 2025 Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.