6,6,6, 4,4,4,4... हेनरिक क्लासेन ने बाबर आजम के लाडले का उतारा भूत, तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Asia Cup 2023 में चुने गए इस पाकिस्तानी गेंदबाज़ का हेनरिक क्लासेन ने उतारा भूत, 6 गेंदों में मचा दी तबाही

Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने 9 अगस्त को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए अपने 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया. पीसीबी ने अपने स्क्वाड में एक युवा खिलाड़ी को शामिल किया. हालांकि पाकिस्तान के स्क्वाड में शामिल होने के बाद इस खिलाड़ी की द हण्ड्रेंड लीग में जमकर कुटाई हुई. इस पाकिस्तानी गेंदबाज़ की साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने जमकर कुटाई कर डाली. अब इस गेंदबाज़ की चर्चा ने ज़ोर पकड़ लिया है. ये खिलाड़ी अपनी टीम के हार की वजह भी बना.

Asia Cup 2023 की टीम में हुआ है चयन

The Hundred

इन दिनों इंग्लैंड में द हण्ड्रेड लीग का आयोजन हो रहा है. इस लीग में 9 अगस्त को ओवल इनविंसिबल्स बनाम मैनेचेस्टर ऑरिजिनिल्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तानी  फिरकी गेंदबाज़ उसामा मीर ने मैनेचेस्टर ऑरिजिनल्स की ओर से हिस्सा लिया, जिनका चयन एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में हुआ है.  हालांकि उसामा मीर को साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने धागा खोल दिया. वह इस मैच में अपनी टीम की हार के विलेन  भी बने.

 महंगे साबित हुए उसामा मीर

The Hundred

उसामा मीर ने इस मैच में 10 गेंद गेंदबाजी की, जिसमें उन्हें 2 छक्के और 2 चौके पड़े. हालांकि उसामा मीर ने अपने पूरे 10 गेंद के स्पेल में 2.60 की इकॉनमी रेट के साथ 26 रन खर्च किए. और नतीजा ये रहा कि उनकी टीम ने इस मुकाबले को गवां दिया. वहीं उसामा मीर की क्लास लगाने वाले हेनरिक क्लासेन ने इस मैच में ओवल इनविंसिबल्स की ओर से खेलते हुए 27 गेंद में 60 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 186 रन बनाए . वहीं जवाब में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स 92 रन पर सिमट गई. उसामा मीर की टीम  इस मैच में 94 रनों से पीछे रह गई.

 Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम उल हक, एम हारिस, एम वसीम जूनियर, सऊद शकील (सिर्फ अफगानिस्तान सीरज के लिए) , नसीम शाह, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, तय्यब ताहिर, उसामा मीर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

asia cup 2023 The Hundred League 2023 Usama Mir