IPL 2021: सीजन शुरू होने से पहले उसेन बोल्ट ने आरसीबी को बताई अपनी अहमियत, तो कोहली-डिविलियर्स ने दिया जवाब

author-image
Shilpi Sharma
New Update
usain bolt-virat kohli

9 अप्रैल से आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत हो रही है, और उससे पहले ही इस रोमांचक लीग का रंग टीम के साथ खिलाड़ियों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है. सीजन का शुरूआती मुकाबला आरसीबी (RCB) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाने वाला है. लेकिन, इससे पहले ही जमैका के स्प्रिंटर उसेन बोल्ट (Usain bolt) रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (Royal challengers bangalore) के सपोर्ट में  उतर आए हैं.

आईपीएल की शुरूआत से पहले बोल्ट ने आरसीबी को बताई अपनी पावर

usain bolt

8 बार ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट उसेन बोल्ट (Usain bolt) ने हाल ही में विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी का समर्थन जताने के लिए टीम की नई जर्सी पहनकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है. तस्वीर के साथ ही बोल्ट ने टीम के लिए एक शानदार मैसेज भी लिखा है. जिस पर विराट और टीम के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (Ab de villiers) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उसेन बोल्ट (Usain bolt) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से आरसीबी की जर्सी में अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि,

'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि आज के दौर में भी सबसे तेज बिल्ली मैं हूं.'

इस कैप्शन के साथ उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli), एबी डिविलियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को भी टैग किया है.

डिविलियर्स और विराट कोहली ने बोल्ट के पोस्ट पर किया रिप्लाई

publive-image

बोल्ट के इस ट्वीट और खास पोस्ट को देखने के बाद जवाब में डिविलियर्स ने लिखा है कि, 'हम जानते हैं कि किसे बुलाना है, जब हमें ज्यादा रन बनाने की जरूरत हो.' साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डिविलियर्स के अलावा टीम के कप्तान विराट ने भी बोल्ट के इस ट्वीट का रिप्लाई किया है.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने उसेन बोल्ट (Usain bolt) के इसी पोस्ट को टैग करते हुए एक ट्वीट किया और लिखा कि, 'हमें इस बात को लेकर कोई शक नहीं है और इसलिए हमने अब आपको अपनी टीम में लिया है.' बोल्ट की ओर से किया गया यह पोस्ट अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए है.

आईपीएल 2021 पर मंडरा रहा कोरोना का संकट

publive-image

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत होने में सिर्फ 1 दिन का वक्त बाकी है. ऐसे में क्रिकेट फैंस के साथ ही खिलाड़ी भी मैदान पर उतरने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. लेकिन, कोरोना महामारी का संकट अब इस लीग पर भी तेजी से मंडराने लगा है. कुछ समय पहले आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हो चुकी हैं.

विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एबी डिविलियर्स आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021