भोलेनाथ के भक्त के सामने छूटे बाबर के पसीने, 1 झटके में अमेरिकी गेंदबाज ने पाकिस्तान को दिलाई 'अब्बू' की याद

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
USA vs PAK: भोलेनाथ के भक्त के सामने छूटे बाबर के पसीने, 1 झटके में अमेरिकी गेंदबाज ने पाकिस्तान को दिलाई 'अब्बू' की याद

6 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका ने पाकिस्तान (USA vs PAK) को हराकर सनसनी मचा दी है। डैलस के मैदान पर दोनों टीमों की भिड़ंत हुई, जिसमें मोनंक पटेल की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर दर्शकों को प्रभावित किया। USA की इस जीत के स्टार सौरभ नेत्रावलकर (Saurabh Netravalkar) रहे। उनकी उम्दा गेंदबाजी के दम पर ही अमेरिका सुपर ओवर में जीत हासिल कर सकी। वहीं, अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भगवान शिव का भजन गाते दिखाई दे रहे हैं।

USA vs PAK: शिव भक्त ने की पाकिस्तान टीम की खटिया खड़ी 

  • 6 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अमेरिका के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर (Saurabh Netravalkar) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।
  • सुपर ओवर में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने USA को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इसके बाद से ही वह सुर्खियों में बने हुए हैं।
  • चारों तरह उनकी जमकर तारीफ हो रही है। इस बीच सौरभ नेत्रावलकर के एक वीडियो ने क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

Saurabh Netravalkar का वीडियो हो रहा है वायरल

  • दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सौरभ नेत्रावलकर (Saurabh Netravalkar)हाथ में गिटार थामे ॐ नमः शिवाय का भी जाप कर रहे हैं । पहले उन्होंने अपने हाथ जोड़े और ॐ नमः शिवाय जपने लगे।
  • वहीं, अब सौरभ नेत्रावलकर (Saurabh Netravalkar)का यह वीडियो भारतीय फैंस को काफी पसंद आ रहा है और भारतीय मूल के खिलाड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
  • क्योंकि वह भारत की चीर प्रतिद्वंद्विता टीम पाकिस्तान को हराने की वजह बने। दूसरी ओर, भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट की जमकर खिल्ली उड़ाई है।

Saurabh Netravalkar ने दिलाई अमेरिका को जीत

  • मैच की बात जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम रन 159 रन बनाए। जवाब में अमेरिका टीम ने भी 20 ओवर में 159 रन बना डाले और मैच टाई हो गया।
  • इसके बाद सुपर ओवर करवाया गया, जिसमें USA ने 19 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में पाकिस्तान टीम 11 रन बनाने में सफल रही और 5 रन से मुकाबला गंवा दिया।
  • सौरभ नेत्रावलकर (Saurabh Netravalkar) की कसी हुई गेंदबाजी के चलते बाबर आजम एंड कंपनी दिए गए टारगेट को नहीं हासिल कर पाई। यह अमेरिका की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बैक टू बैक दूसरी हार है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Pakistan Cricket Team T20 World Cup 2024 USA vs PAK USA vs PAK World Cup saurabh netravalkar