"मैं तुम्हारे लिए...", ऋषभ पंत की नाजुक हालत देख छलक उठा उर्वशी रौतेला का दर्द, सोशल मीडिया पर ऐसे लुटाया प्यार

Published - 31 Dec 2022, 11:09 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:46 AM

Urvashi rautela Prayed for Rishabh Pant

बीते शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का गंभीर रूप से एक्सीडेंट हुआ है। पंत नए साल से पहले अपनी मां और बहन के साथ समय बिताने के लिए दिल्ली से रूड़की के लिए रवाना हुए थे। लेकिन, वो घरवालों को सरप्राइज देते उससे पहले ही उनके साथ हुए एक्सीडेंट ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है।

इस भयानक हादसे के बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत में थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिला है। खेल प्रेमी और फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामनाए कर रहे है। इसी कड़ी में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक ट्विट किया है। इसके बाद पंत का नाम एक बार फिर से उर्वशी के साथ जोड़ा जा रहा है।

उर्वशी ने की Rishabh Pant के लिए दुआ

Urvashi Rautela ने ऋषभ पंत के लिए 8 शब्दों में लिखी दिल छू लेने वाली बात, वायरल हुआ पोस्ट

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामनाए कर रहे है। उनकी सलामती के लिए फैंस सोशल मीडिया पर प्रार्थनाए कर रहे है। इसी कड़ी में पंत के नाम के साथ सुर्खियो में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने पंत की सलामती के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ट्विट किया है। जिसपर फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाए दे रहे है।

उर्वशी ने ट्विट कर लिखा, मैं आपके और आपके परिवार की भलाई के लिए प्रार्थना करती हूं। हालांकि इस दौरान उर्वशी ने यहां किसी का नाम नहीं लिखा है। जिसे देख फैंस के मन में सवाल उठ रहे है कि क्या वह वाकई में पंत के लिए दुआ कर रहे है। यदि ऐसा है तो वह उनका नाम क्यों नहीं लिख रही है।

Rishabh Pant की हालत में सुधार

पंत (Rishabh Pant) दिल्ली से देहरादून नए साल के मौके पर अपनी माता और बहन के साथ गुजारना चाहते थे। जिस वजह से उन्होंने रात में ही कार से घर जाने की ठानी। इस दौरान वह कार खुद ही चला रहे होते है। लेकिन, इसी बीच उनका दर्दनाक एक्सिंडेंट हो जाता है। उनकी बीएमडब्लू कार में आग भी लग जाती है।

वहीं कार में आग लगता देख सुशील और परमजीत नाम के दो शख्स ने उन्हे कार से बाहर निकाला और पास के अस्पताल में भिजवाया। इसके बाद उन्हें वहां से देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल, उनकी हालत सुधार है और उनका इलाज चल रहा है।

Tagged:

rishabh pant Iindian cricket team urvashi rautela Rishabh Pant Car Accident