श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

author-image
Sonam Gupta
New Update
उपुल थरंगा

श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 36 साल की उम्र में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। वह काफी वक्त से अपनी राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे थे और मंगलवार को अचानक ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहकर हर किसी को हैरान कर दिया। हालांकि वह लंबे वक्त से अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे थे।

उपुल थरंगा ने किया संन्यास का ऐलान

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान उपुल थरंगा ने मगंलवार 23 फरवरी को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। दरअसल, वह लंबे वक्त से अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 16 मार्च 2019 में केप टाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

लेकिन इसके बाद लगातार उन्हें श्रीलंका क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा था। जिसके बावजूद उन्होंने लंबा इंतजार किया और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

उपुल थरंगा के आंकड़ें

उपुल थरंगा

श्रीलंका के पूर्व कपातनउपुल थरंगा ने श्रीलंका के लिए 31 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 31.89 के औसत से 1754 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक व 8 अर्धशतकीय पारी निकली। वहीं यदि आप उपुल थरंगा के सीमित ओवर क्रिकेट के आंकड़ों को देखें, तो वह काफी आकर्षक हैं।

पूर्व श्रीलंकाआई कप्तान ने अपने देश के लिए 235 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.74 के औसत से 6951 रन बनाए हैं। इसमें 15 शतक और 37 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा उन्होंने 26 टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 407 रन ही बना सके।

खुद ट्वीट कर दी जानकारी

उपुल थरंगा ने अपने ट्विटर हैंडिल पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस व टीम के सपोर्ट का शुक्रिया अदा करते हुए संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने अपने इस पोस्ट के जरिए अपनी भावनाओं का साझा करते हुए काफी कुछ लिखा। उन्होंने अपनी टीम को ऑल द बेस्ट कहते हुए इस बात को स्वीकार किया कि कोई भी अच्छी चीज हो, उसे एक ना एक दिन खत्म होना ही पड़ता है।

श्रीलंका क्रिकेट टीम