WTC Points Table: भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ ही पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दोनों ही सीरीज की समाप्ती के बाद WTC प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव नजर आने वाला है. टीमों की रैंक में बदलाव होगा साथ ही फाइनल में कौन सी टीम पहुँच सकती है इसकी तस्वीर भी साफ हो सकती है. 4 जनवरी को टीम इंडिया ने पहली बार केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर इतिहास रच दिया है साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी ऊंची छलांग लगा दी है।
भारत की जीत के बाद बड़ा बदलाव
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में दमदार वापसी की और जीत के साथ सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवाया. भारत की इस जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Points Table) की तस्वीर बदल गई है. भारत 4 मैच में 2 जीत, 1 हार और 1 ड्रॉ के साथ 26 अंक लेकर पहले स्थान पर चला गया है. टीम की पीसीटी (PCT) 54.16 है है.
दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका
भारतीय टीम से हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Points Table) के फाइनल की अंक तालिका में साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर चला गया है. साउथ अफ्रीका ने अबतक सिर्फ 2 टेस्ट खेले हैं जिसमें 1 हार और 1 जीत के साथ उसके 12 अंक है. टीमकी पीसीटी 50.01 है.
WTC Points Table: टॉप 9 टीम
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Points Table) की अंकतालिका पर गौर करें तो भारत पहले स्थान पर है. साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है. तीसरे नंबर पर 2 टेस्ट में 1 जीत और 1 हार के साथ 12 अंक लेकर न्यूजीलैंड है. उसकी पीसीटी 50 है. चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. 7 टेस्ट में 4 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ उसके 42 अंक हैं. कंगारु टीम की पीसीटी 50 है. पांचवें नंबर पर बांग्लादेश है. इस टीम ने 2 टेस्ट में 1 जीत और 1 हार के साथ 12 अंक बटोरे हैं और पीसीटी 50 है.
छठे नंबर पर पाकिस्तान है. पाक टीम ने 4 टेस्ट में 2 जीत और 2 हार के साथ 22 अंक पाए हैं. उनकी पीसीटी 45.83 है. छठे नंबर पर भारत है. सातवें नंबर पर वेस्टइंडीज है जिसके 2 मैच में1 हार और 1 ड्रॉ के साथ 4 अंक और 16.67 पीसीटी है. आठवें नंबर पर इंग्लैंड है. इंग्लैंड के 5 टेस्ट में 2 जीत और 2 हार के साथ एक ड्रॉ है. उनके 9 अंक हैं और 15 पीसीटी है. नौंवे स्थान पर श्रीलंका है. श्रीलंका ने अपने दोनों टेस्ट गंवाए हैं उनके अंक और पीसीटी शून्य है.
ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को मिले दूसरे द्रविड़ और लक्ष्मण, अगले 10 साल टेस्ट क्रिकेट पर करेंगे राज
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच हुई जमकर गाली गलौज, स्टंप में कैद हुई आवाज, VIDEO वायरल