ICC टी20 रैंकिंग हुई जारी, बाबर-रिजवान ने सूर्या के लिए खड़ी की मुश्किलें, तो हार्दिक बने टीम इंडिया के नंबर-1 ऑलराउंडर

Published - 12 Apr 2023, 11:27 AM

ICC टी20 रैंकिंग हुई जारी, बाबर-रिजवान ने सूर्या के लिए खड़ी की मुश्किलें, तो हार्दिक बने टीम इंडिया...

ICC T20I Ranking: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (12 अप्रैल) को टी 20 फॉर्मेट की ताजा रैंकिंग जारी की है. ICC द्वारा जारी रैंकिंग में एशियाई खिलाड़ियों का दबदबा दिख रहा है. बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर ऑलराउंडर की रैंकिंग तीनों विभाग में एशियाई खिलाड़ी शीर्ष पर मजबूती से डटे हुए हैं.

IPL के दौरान अंतराष्ट्रीय क्रिकेट लगभग न के बराबर होनी है ऐसे में ICC की टी 20 रैकिंग में आने वाले समय में बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. हां, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज होनी है जिसका भारत पाकिस्तान कुछ खिलाड़ियों पर पड़ सकता है.

सूर्या की बादशाहत को खतरा

ICC द्वारा जारी टी 20 की ताजा रैंकिंग (ICC T20I Ranking) में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 906 अंको के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. जबकि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 811 अंकों के साथ दूसरे और बाबर आजम 755 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. अगर 5 टी 20 मैचों की सीरीज में रिजवान का बल्ला चलता है तो सूर्या की टी 20 फॉर्मेट में नंबर वन की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है.

ICC T20I Ranking (Credit-ICC)

राशिद खान है नंबर वन गेंदबाज

गेंदबाजों की सूची में 710 अंको के साथ अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) पहले स्थान पर काबिज हैं. दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के ही फजलाक फारुकी हैं जिनके 692 अंक हैं. लंबे समय इंजर्ड ऑस्ट्रेलियाई जोश हैजलवुड 690 अंको के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं. श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 686 अंको के साथ चौथे और श्रीलंका के ही महीश तीक्षाणा 684 अंको के साथ 5 वें स्थान पर हैं.

ICC T20I Ranking (Credit-ICC)

हार्दिक के पास है नंबर वन बनने का मौका

ICC द्वारा जारी ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में बांग्लादेश के टी 20 और टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन 269 अंको के साथ टॉप पर हैं. दूसरे स्थान पर 250 अंको के साथ भारतीय टी 20 कप्तान हार्दिक पंड्या है. तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी हैं. उनके 230 अंक हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली 5 टी 20 मैचों की सीरीज में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टी20 फॉर्मेट के वे नंबर वन ऑलराउंडर बन सकते हैं.

ICC T20I Ranking (Credit- ICC)

ये भी पढे़ं- IPL 2023 के दमदार प्रदर्शन के बूते अब इन 3 खिलाड़ियों का टीम इंडिया में खेलना तय, साबित हो रहे हैं अपनी टीम के सिकंदर

Tagged:

babar azam rashid khan Suryakumar Yadav hardik pandya icc Mohammad Rizwaan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.