IPL 2023 में ICC ने डाला खलल, शाहरूख खान की टीम के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, KKR के इस खिलाड़ी पर लगाया बैन
IPL 2023 में ICC ने डाला खलल, शाहरूख खान की टीम के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, KKR के इस खिलाड़ी पर लगाया बैन

ICC: क्रिकेट की दुनिया इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के रोमांच में डूबी हुई है. इसी बीच अंतराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसील (ICC) ने IPL का हिस्सा रह चुके एक खिलाड़ी पर 2 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंध की वजह से ये खिलाड़ी अब एक ICC के ही एक बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि ICC ने जिस खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगाया है वो IPL में शामिल होने वाला अपने देश का पहला क्रिकेटर था. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

इस खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

ICC bans USA cricketer Ali Khan for 2 matches

ICC ने अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान (Ali Khan) पर प्रतिबंध लगाया है. अली खान को यूएसए के क्वालिफायर मैच के प्लेऑफ के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का दोषी पाया गया है. अली खान को बीते मंगलवार को विंडहोक में जर्सी टीम के खिलाफ यूएसए के मैच में खिलाड़ी और सहकर्मियों के साथ गलत तरीके के व्यवहार जैसे भड़काने वाली भाषा या इशारों के उपयोग का दोषी पाया गया. ये ICC के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन है और उन्हें 1 डिमेरिट प्वाइंट दिया गया है और उनपर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है.

पहले भी पाए गए दोषी

ICC bans USA cricketer Ali Khan for 2 matches

ये पहला मौका नहीं है जब अली खान (Ali Khan) को दोषी पाया गया है. 2021 टी 20 विश्व कप के क्वालिफायर के दौरान एंटीगुआ में बरमुडा टीम के खिलाफ भी उन्हें गलत आचरण का दोषी पाया गया था और तब उन्हें दो अलग अलग घटनाओं के लिए डिमेरिट पाइंट दिए गए थे. अली खान के डिमेरिट पाइंट 4 हो गए हैं. अगर आगे भी उनपर किसी तरह का दोषी पाया जाता है तो उनपर बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

IPL में KKR की ओर से खेल चुके हैं अली खान

ICC bans USA cricketer Ali Khan for 2 matches

अली खान (Ali Khan) संयुक्त राज्य अमेरिका के ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जो IPL का हिस्सा रह चुके. हालांकि चोट की वजह से वे एक भी मैच खेल नहीं पाए. बता दें कि 2020 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 20 लाख में खरीदा था. अली खान कई बड़ी टी 20 लीग में भी खेलते हैं. अमेरिका के लिए वे 12 वनडे और 6 टी 20 मैच खेल चुके हैं जिसमें वे 35 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढे़ं- SRH vs PBKS: जीत की हैट्रिक लगाने के लिए इन 11 खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगे शिखर, हैदराबाद के खिलाफ ऐसी होगी पंजाब की प्लेइंग-XI