वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज को लेकर आया बड़ा अपडेट, RCB के स्टार खिलाड़ी को मौका, तो करुण नायर बाहर

Published - 23 Sep 2025, 01:40 PM | Updated - 23 Sep 2025, 11:35 PM

West Indies

West Indies: भारतीय टीम का घरेलू टेस्ट सीजन जल्दी शुरू होने वाला है। एशिया कप के खत्म होने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की यह बतौर कप्तान पहली घरेलू टेस्ट सीरीज होगी।

इसी बीच बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। जिसमें आरसीबी (RCB) के स्टार खिलाड़ी को टीम में जगह मिल गई है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी हम आपको विस्तार से बताते हैं।

West Indies के खिलाफ कब खेली जानी है टेस्ट सीरीज

भारत बनाम वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम के बीच एशिया कप के खत्म होने के ठीक बाद अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मुकाबला 2 से 6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 10 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 2-2 से टेस्ट सीरीज को ड्रॉ करवाया। और अब घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।

West Indies सीरीज से करुण नायर होंगे बाहर

भारत बनाम वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। करुण नायर (Karun Nair) की लंबे समय बाद इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। अब एक बार फिर से उन्हें टीम से बाहर किया जाने वाला है उनका टीम इंडिया से पत्ता दोबारा से कट सकता है। क्योंकि वापसी के बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और घरेलू क्रिकेट में दूसरे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में करुण नायर की 2017 के बाद वापसी हुई थी। लेकिन उनकी वापसी कुछ खास नहीं रही और पूरे इंग्लैंड दौरे पर वह सिर्फ एक ही अर्धशतक जड़ सके। लगातार उन्हें इंग्लैंड में मौका दिया गया लेकिन इस मौके का वह अच्छी तरह से फायदा नहीं उठा सके।

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए अजीत अगरकर का बड़ा फैसला, ऋषभ को ड्रॉप कर 5 मैच खेलने वाले को मौका

RCB के स्टार खिलाड़ी को मिलेगा मौका

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्ल को टेस्ट सीरीज में मौका मिलेगा। और यह मौका उन्हें करुण नायर की जगह मिलेगा जिन्हें टीम से ड्रॉप किया जाने वाला है। पडिक्कल लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

आरसीबी के स्टार खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला था लेकिन वह उस मौके का फायदा नहीं उठा सके थे। लेकिन उसके बाद उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। यही वजह है कि उनका एक बार फिर से कमबैक होने वाला है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी उन्होंने 150 रनों की शानदार पारी खेली।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

शुभ्मन गिल (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल,साईं सुदर्शन,देवदत्त पडिक्कल,श्रेयस अय्यर,अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल,कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह,

यह भी पढ़ें : राजस्थान रॉयल्स से खेले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका, साउथ अफ्रीका की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम हुई घोषित

Tagged:

devdutt padikkal IND vs WI karun nair west indies cricket team

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को सीरीज में दो टेस्ट खेलने है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगा।