इस शर्त पर भारत के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, हाइब्रिड मॉडल के लिए भरी हामी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद माननी होगी ये बातें
Published - 19 Dec 2024, 11:59 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: लंबे समय से इस बात का इंतजार किया जा रहा था कि भारत अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ( Champions Trophy 2025) पाकिस्तान की यात्रा करेगी या नही? पिछले कई महीनों से इस खबर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ था. लेकिन, खबर पर फाइनल फैसला लिया गया है.
जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को मुंह की खानी पड़ी है. भारत की मांगों के सामने उन्हें आखिकार झुकना ही पड़ा. भारतीय टीम अब इस ICC इवेंट के लिए पाकिस्तान की सरजमीं पर कदम नहीं रखेगी बल्कि अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर ही खेलेगी. आइए जानते किस देश में होंगे के सभी मुकाबले ?
Champions Trophy 2025 में 'हाइब्रिड' को मिला ग्रिन सिग्नल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/19/4t2CW0RJzcwUST7yvzl7.png)
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले बड़ी कामयाबी मिली है. जबकि पाकिस्तान को औंधे मुंह गिर पड़ा है. पीसीबी लंबे समय से भारत को पाकिस्तान में खेलने के लिए मजबूर रहा था. लेकिन, भारत की शुरु से ही ना थी कि वह सुरक्षा के हवाले से पाकिस्तान में अपने टीम को नहीं भेज सकता. जिसके लिए बीसीसीआई ने हाइब्रिड मॉडल की मांग की थी. मगर, पाकिस्तान इस बात को हमज नहीं कर पा रहा था.
अब ICC की ओर ऑफिशियली हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी मिल गई है. भारत अपने सभी मुकाबले न्यूटल वेन्यू पर ही खेलेगा. जबकि पाकिस्तान इस इवेंट को होस्ट करेगा. दिलचस्प बात यह कि जब पाकिस्तान अपने मैच भारतीय टीम के साथ खेलेगा तो इस मैचों को बीसीसीआई होस्ट करेगा. ऐसे में लंबे समय से चला आ रहा यह विवाद खत्म हो चुका है.
JUST IN: ICC issues update on Champions Trophy 2025 venue.
— ICC (@ICC) December 19, 2024
Details 👇https://t.co/aWEFiF5qeS
यह नियम साल 2024 से लेकर साल 2027 तक लागू रहेगा
भारत को हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी तो मिल गई है. लेकिन पाकिस्तान और भारत के बीच एक समझौता रहा है कि यह नियम साल 2027 तक लागू रहेगा. इसके पीछे बड़ा कारण यह कि पाकिस्तान भी अब भारत में अपने मैच नहीं खेलेगा बल्कि भारत की तरह हाइब्रिड मॉडल पर अपने मैच कराएगा. जानकारी के लिए बता दें कि भारत को साल 2025 में महिला विश्व कप और टी20 विश्व कप 2026 में मेजबानी करेगा. जिसमें पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर खेल सकता है.
जल्द हो सकता है Champions Trophy 2025 के कार्यक्रम का ऐलान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ( Champions Trophy 2025) में भारत समेत कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी. फिलहाल इस इवेंट के कार्यक्रम की पुष्टी नहीं हुई है. क्योंकि, यह कन्फर्म नहीं था कि भारतीय टीम अपने मुकाबले कब खेलगी. लेकिन, अब स्थिति साफ हो चुकी है. टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले UAE में खेल सकती है. ऐसे में अब आईसीसी जल्द चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल रिलीज किया जा सकता है. क्योंकि शेड्यूल पहले से ही काफी देरी हो चुकी है.
यह भी पढ़े: VIDEO: विराट कोहली ने खोया अपना आपा, ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार पर निकाली भड़ास, इस वजह से सुनाई खरी खोटी
Tagged:
IND vs PAK Champions trophy 2025