WPL 2024 Auction: 10 लाख का मामूली बेस प्राइस लेकर उतरी इस नई-नवेली भारतीय खिलाड़ी पर हुई नोटों की बारिश, 1.30 करोड़ की मिली मोटी रकम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
up warriorz bought vrinda dinesh for rs 1.30 crore in wpl 2024 auction

WPL 2024 auction: वुमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन पहली बार साल 2023 में हुआ था, जिसमें 5 टीमों ने हिस्सा लिया था, वहीं वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन होनो में महज कुछ महिने का समय बचा है. WPL 2024 Auction का आयोजन 9 दिसंबर को मुंबई में किया गया, जिसमें कई खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये खर्च कर फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

कुछ ऐसी भी खिलाड़ी रही, जिन्हें वुमेंस प्रीमियर लीग नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला. हालंकि नीलामी में कर्णाटक की एक बल्लेबाज़ चर्चा में रहीं, जिन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया, लेकिन इस खिलाड़ी के पीछे आरसीबी, यूपी और गुजरात जैसी टीमों ने दाव लगाया, लेकिन अंत में बाज़ी यूपी ने मारी और उन्हें 1.30 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

WPL 2024 Auction में इस खिलाड़ी की खुल गई किस्मत

WPL 2024 (3)

दरअसल हम बात कर रहे हैं कर्णाटक की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाली वृंदा दिनेश की, जिन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए ऑक्शन में हिस्सा लिया. उनका बेस प्राइस केवल 10 लाख रुपये था. लेकिन वृंदा के पीछे आरीसीबी, गुजरात और यूपी वॉरियर्स ने बोली लगाई, लेकिन अंत में यूपी वॉरियर्स ने उन्हें 1 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. वृंदा साल 2024 में अपना डब्ल्यूपीएल डेब्यू करेंगी और यूपी वॉरियर्स की जर्सी में नज़र आएंगी.

इंडिया A के लिए खेल चुकी हैं वृंदा दिनेश

WPL 2024 (4)

वृदां दिनेश ने अब तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है. हालांकि उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पिछले 2 साल से कर्णाटक के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. 22 साल की वृंदा को हाल ही में इंग्लैंड A के खिलाफ हिस्सा बनाया गया था. उन्होंने भारत A  की ओर से हिस्सा लेते हुए कमाल की बल्लेबाज़ी की थी. इसके अलावा इमर्जिंग एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन कर वे सुर्खियां बिखेर चुकी हैं.

ऐसा रहा है घरेलू करियर

WPL 2024

साल 2023 में उन्होंने सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट में कर्णाटक के लिए शानदार प्रदर्शन किया और टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाया. वे 11 पारियों में 47.70 की औसत के साथ 477 रन बनाकर जासिया अख्तर और प्रिया पुनिया के बाद तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: IPL 2024 की नीलामी से इन 3 खिलाड़ियों को खरीद ले कोहली, तो 17 साल में पहली बार RCB बन जाएगी चैंपियन

UP Warriorz WPL 2024 WPL 2024 Auction Vrinda Dinesh