अनसोल्ड रहे केन विलियमसन की रातों-रात चमकी किस्मत, इस फ्रेंचाइजी ने IPL 2025 में सीधे कप्तान बनाने का किया फैसला!
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) आईपीएल 2025 में कोई खरीददार नहीं मिला. केन 18वें सीजन में अनसोल्ड रहे. लेकिन, अब बड़ी खबर सामने आ रही है ये फ्रेंचाइजी उन्हें सीधा कप्तान नियुक्त कर सकती है...
अनसोल्ड रहे Kane Williamson की रातों-रात चमकी किस्मत, इस फ्रेंचाइजी ने IPL 2025 में सीधे कप्तान बनाने का किया फैसला! Photograph: ( Google Images )
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) मेगा ऑक्शन में उन्हें बड़ा झटका लगा था. गुजरात टाइटंस ने उन्हें 18वें सीजन से पहले रिलीज कर दिया था. जिसके बाद कीवी खिलाड़ी ने बड़ी उम्मीदों के साथ अपना मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड कराया. लेकिन, दुबई में 2 दिनों चली बड़ी नीलीमी में विलियमसन में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल रहे. लेकिन, IPL 2025 के शुरु होने से बड़ी खबर सामने आ रही है कि अनसोल्ड रहे केन विलियमसन (Kane Williamson) को ये फ्रेंचाइजी इस वजह से सीधा कप्तान नियुक्त कर सकती है. केन का फ्रेंचाइजी से खास रिश्ता रहा है रहा है. आइए जानते हैं उस टीम के बारे में...
IPL 2025 में Kane Williamson की हो सकती है एंट्री
IPL 2025 में Kane Williamson की हो सकती है एंट्री Photograph: ( Google Image )
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 21 मार्च से हो सकती है. अभी करीब 2 महीने का समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले कई खिलाड़ियों की बैक डोर से आईपीएल में एंट्री हो सकती है. क्योंकि, विश्व भर में द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है. फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है. जिसमें आईपीएल में चुने गए खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे.
इस दौरान आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी चोटिल होते हैं और 18वें सीजन से पहले रिकवरी नहीं कर पाते हैं. फ्रेंचाइजी उनका रिप्लेसमेंट खोजना शुरु कर देंगी. ऐसे में कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो बतौर सीनियर खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) को चुना जा सकता है. आईपीएल में ऐसा कई बार पहले भी देखने को मिलता रहा है.
यह टीम केन विलियमसन को बना सकती है कप्तान
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से बड़ी खबर सामने आ रही है कि कप्तान पैट कमिंस इंजरी के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों श्रीलंका के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. जिसमे पैट कमिंस को बाहर रखा गया है. उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में पैट कमिस आईपीएल के समय तक रिकवरी नहीं कर पाते हैं तो फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्य मारन केन विलियमसन (Kane Williamson) को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुन सकती है और पैट कमिंस की जगह कप्तानी करने का चांस दे सकती है. केन पहले भी इस टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं.
SRH के लिए 46 मैचों में कर चुके हैं कप्तानी
केन विलियमसन (Kane Williamson) का सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से पुराना रिश्ता रहा है. वह इस टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने हैदराबाद के लिए 75 मैच खेले हैं. जिसमें बतौर कप्तान 46 मुकाबलों का प्रतिनिधित्व किया है. बता दें कि उनकी कप्तानी में SRH ने साल 2018 में फाइनल का सफर तय किया था. लेकिन, खिताबी मुकाबले में CSK से 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.