New Update
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए टी-20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करते हैं. हाल ही में उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की ओर से हिस्सा लिया और शानदर प्रदर्शन किया. हालांकि अब सूर्या की तरह ही एक भारतीय बल्लेबाज़ ने विदेशी सरज़मीं पर शानदार बल्लेबाज़ी की है. इस बल्लेबाज़ ने तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान निभाया साथ ही विरोधी गेंदबाज़ों के होश उड़ा दिया. अब इस बल्लेबाज़ की पारी चर्चा में है.
Suryakumar Yadav की तरह शानदार बल्लेबाज़ी
- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)अक्सर अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से मैच का पासा पलट देते हैं. अमेरिका में आयोजित हो रही मेजर लीग क्रिकेट 2024 में लॉस एंजिलस नाइट राइडर्स की ओर से हिस्सा लेते हुए उन्मुक्त चंद ने भी सूर्या की तरह कमाल कर दिया.
- उनकी पारी के दौरान सूर्या की झलक दिखी. उन्मुक्त ने भारत को साल 2012 में अंडर19 विश्व कप जीताया था. लेकिन भारतीय टीम में मौका न मिलने की वजह से उन्होंने अमेरिका के लिए क्रिकेट खेला. अब उनका जलवा मेजर लीग क्रिकेट 2024 में देखनो को मिल रहा है.
65 रनों की तूफानी पारी
- उन्मुक्त ने मेजर लीग क्रिकेट 2024 के मैच नंबर 2 में टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने विरोधी गेंदबाज़ों के आगे होश उड़ा दिए.
- चंद ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 45 गेंद में 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके के अलावा 3 गगनचुंबी छक्के जड़ दिए थे.
- चंद ने अपनी पारी के दौरान नवीन उल हक जैसे तेज़ गेंदबाज़ की गेंद पर बेहतरीन छक्के भी जड़े, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.
यहां देखें वीडियो-
ICYMI, Unmukt Chand lit up Grand Prairie with fireworks 👏👏👏 pic.twitter.com/LR7sHByvLP
— Los Angeles Knight Riders (@LA_KnightRiders) July 6, 2024
ऐसा था मैच का हाल
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 162/7 रन बनाए थे. उन्मुक्त चंद के अलावा नाइट राइडर्स का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.
- चंद के अलावा सबसे ज्यादा रन नीतीश कुमार ने 17 गेंद में 26 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टेक्सास सुपर किंग्स 20 ओवर में 150/8 रन ही बना सकी. किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा रन डेवॉन कॉन्वे ने बनाए. उन्होंने 39 गेंद में 53 रनों की पारी खेली.