इन 3 खिलाड़ियों में जरा भी देशभक्ति नहीं, निकले सिर्फ पैसों के भूखे, टीम इंडिया छोड़कर अब अमेरिका के लिए खेल रहे हैं क्रिकेट

author-image
Nishant Kumar
New Update
इन 3 खिलाड़ियों में जरा भी देशभक्ति नहीं, निकले सिर्फ पैसों के भूखे, Team India छोड़कर अब अमेरिका के लिए खेल रहे हैं क्रिकेट

Team India: भारत में कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, जो बेहद शानदार हैं। लेकिन शानदार होने के बावजूद वे टीम इंडिया तक नहीं पहुंच पाए। उनका क्रिकेट सिर्फ भारत के घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह गया। ऐसे में उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को बेहतर बनाने के लिए भारत छोड़ दिया और दूसरे देश से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। ऐसे में आइए आपको बताते हैं ऐसे तीन क्रिकेटरों के बारे में, जो भारतीय मूल के हैं और दूसरी टीम से क्रिकेट खेल रहे हैं।

Team India में नहीं मिला मौका तो छोड़ दिया देश 

उन्मुक्त चंद

उन्मुक्त चंद भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा नाम हैं, जिन्हें भारत का अगला स्टार खिलाड़ी माना जाता था। उन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप भी जिताया। इतना ही नहीं, उन्होंने दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेला और आईपीएल भी खेला।

लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद वे कभी टीम इंडिया(Team India)के लिए डेब्यू भी नहीं कर पाए। ऐसे में उन्मुक्त भारत छोड़कर अमेरिका चले गए और वहां लीग खेलने लगे। अब वे अमेरिका में ही बस गए हैं।

सौरभ नेत्रावलकर

उन्मुक्त चंद की तरह सौरभ नेत्रावलकर भी अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते हैं। आपको बता दें कि सौरव का नाम तब चर्चा में आया था, जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट और रोहित शर्मा जैसे मुश्किल खिलाड़ियों के विकेट चटकाए थे। सौरभ भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी हैं।

वे भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं। मयंक अग्रवाल केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। इतना ही नहीं, वे मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेल चुके हैं। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वे टीम इंडिया (Team India) तक नहीं पहुंच पाए।

रचिन रवींद्र

उन्मुक्त चंद और सौरव के अलावा न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र भी भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। उनका जन्म एक भारतीय हिंदू परिवार में हुआ था। लेकिन रचिन के माता-पिता न्यूजीलैंड चले गए और इसलिए रचिन ने भी न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रचिन के पिता भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम इन दोनों दिग्गजों के नाम को मिलाकर रखा है।

यह भी पढ़ें :BCCI ने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को क्यों बनाया टी20 कप्तान, अब खुद कोच ने खोली साजिश की पोल

team india Rachin ravindra Unmukt Chand saurabh netravalkar