BCCI ने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को क्यों बनाया टी20 कप्तान, अब खुद कोच ने खोली साजिश की पोल

Published - 11 Aug 2024, 06:36 AM

BCCI ने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को क्यों बनाया टी20 कप्तान, अब खुद कोच ने खोली साजिश...

Suryakumar Yadav: गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद BCCI ने बड़ा फैसला लिया. उसने रोहित के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से औपचारिक तौर पर टीम की कमान सौंप दी गई. सूर्या को कप्तान बनाना बेहद चौंकाने वाला फैसला था. क्योंकि हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के उपकप्तान थे.

ऐसे में उन्हें भारत का अगला कप्तान माना जा रहा था. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टीम की कमान सूर्या को सौंप दी गई. इस पर अब भारत के फील्डिंग कोच ने बताया है कि उन्हें ये जिम्मेदारी क्यों दी गई.

कोच ने बताया क्यों Suryakumar Yadav को बनाया गया है टी20 कप्तान

  • आपको बता दें कि जब हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी,
  • तब जब चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर और नए कोच गौतम गंभीर से इस बारे में पूछा गया था,
  • तो उन्होंने साफ तौर पर जवाब दिया था कि ड्रेसिंग रूम से मिले फीडबैक और सूर्य की मैदान पर मौजूदगी ने उन्हें कप्तान बनने की रेस में जिताया।
  • यही बात टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने भी कही थी।

"सूर्या को कप्तान बनाए जाने के पीछे बड़ी वजह है"- आर श्रीधर

श्रीधर ने टीम इंडिया की टी20 कप्तानी के बारे में बातचीत करते हुए कहा, "सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की मैदान पर नियमित मौजूदगी उन्हें नया टी20 कप्तान बनाए जाने के पीछे एक बड़ी वजह रही। सच तो यह है कि सूर्या ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के हर मैच में मैदान पर मौजूद रहेंगे। साथ ही उनके संदर्भ में कार्यभार प्रबंधन की चिंता नहीं है। इसके अलावा भी एक पहलू था, साथ ही जब उन्होंने किसी मैच में भारत की कप्तानी की, तो उन्होंने यह भरोसा दिया कि वे कप्तान के तौर पर शानदार भूमिका निभा सकते हैं।"

श्रीधर ने आगे कहा कि मेरा मानना ​​है कि सूर्या का आत्मविश्वास, क्रिकेट की समझ और नेतृत्व कौशल ही ऐसी चीजें हैं जो उन्हें मैदान के अंदर और बाहर एक आदर्श कप्तान बनाती हैं।

हार्दिक पांड्या भविष्य में भी कप्तानी के दावेदार नहीं

  • गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान बनाकर एक बात तो साफ हो गई है कि हार्दिक पांड्या भविष्य में भी भारतीय कप्तान बनने के दावेदार नहीं हैं।
  • क्योंकि उनसे कप्तानी ही नहीं बल्कि उपकप्तानी भी छीन ली गई है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज दोनों में टीम की कप्तानी शुभमन गिल के कंधों पर डाल दी गई थी

यह भी पढ़ें: 20 पारियों में बनाएगा जीरो फिर भी नहीं होगा बाहर, गौतम गंभीर के राज में इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

Tagged:

team india Suryakumar Yadav hardik pandya R. Sridhar
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर