जब पहली बार सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट कर भुवनेश्वर कुमार ने मचा दिया था तहलका
Published - 08 Jun 2018, 08:41 AM

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शून्य पर आउट करने का रिकॉर्ड है. भुवी इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है. उन्होंने सचिन को 2008-09 में रणजी ट्रॉफी फाइनल में आउट कर यह रिकॉड बनाया था.
वे उस वक्त मात्र 19 वर्ष के थे. इस बात को याद कर यह गेंदबाज आज भी खुद को गौरवान्वित महसूस करता है. अभी हाल ही में टीम इंडिया का यह गेंदबाज गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में पहुंचे थे जहां उन्होंने इस बात का जिक्र किया. साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने सचिन के विकेट के पीछे की कहानी शो के दौरान शेयर की.
दरअसल 2008-09 में यूपी और मुंबई के बीच हैदराबाद में रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था. उस समय भुवी 19 साल के भी नहीं हुए थे. उन्होंने सचिन को शून्य पर आउट कर तहलका मचा दिया था.
इस मैच के बारे में भुवी ने बताया कि मेरी सचिन सर से मुलाक़ात मैच के सुबह ही हुई. जब मैंने उन्हें अपने साथ देखा तो मैं बिल्कुल ब्लैंक हो गया. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था मैं सिर्फ उन्हें बिना नज़र हटाये देखे जा रहा था. ग्राउंड पर भी जब वो बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे तो मुझे उन्हें देखने के सिवा कुछ नहीं समझ आ रहा था.
भुवी ने कहा कि जिस एंड से मैं गेंदबाजी कर रहा था वो ड्रेसिंग रुप मे वहीं से आ रहे थे और मैं उन्हें देखे जा रहा था. मैंने वो गेंद बिना किसी प्लान के फेंकी और किस्मत से मुझे विकट मिल गयी. मुझे उस वक़्त यकीन नहीं हुआ कि ऐसा हुआ है लेकिन मैच के बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ.
Tagged:
टीम इंडिया सचिन तेंदुलकर