IPL 2022 के लिए संपन्न हुआ 1 दिवसीय मेगा ऑक्शन भी रोमांच से भरा रहा. इस बार कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था और नीलामी के लिए कुल 600 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. जिनमें मार्की प्लेयर से अनकैप्ड और ओवरसीज प्लेयर्स भी शामिल थे. इस बार कुल 10 टीमों ने मेगा ऑक्शन में हिस्सा लिया था और हर किसी ने अपने-अपने मन के मुताबिक प्लेयर्स पर बोलियां लगाई और उन्हें हासिल किया.
ऑक्शन में सिर्फ बड़े प्लेयर्स पर ही नहीं बल्कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में तलहका मचाने वाले खिलाड़ियों का भी हल्ला बोल देखने को मिला. कुछ प्लेयर्स को बेस प्राइज के साथ संतुष्ट करना पड़ा तो कुछ रातो-रातों करोड़पति और लखपति बन गए. उम्मीद के मुताबिक कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने दिल खोलकर पैसा लुटाया.
हम अपने इस खास आर्टिकल में अंडर-19 वर्ल्ड कप में शामिल रहे 5 भारतीय प्लेयरों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें IPL 2022 ऑक्शन में करोड़पति बनते चंद समय भी नहीं लगा. इस रिपोर्ट के जरिए नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर एक नजर.....
1. राज अंगद बावा
इस लिस्ट में पहला नाम अंडर-19 विश्व कप 2022 के फाइनल में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) का नाम आता है. जिन्हें अपनी टीम से जोड़ने के लिए 2 टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन, आखिर में उन्हें आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स हासिल करने में कामयाब रही. महज 20 लाख का बेस प्राइस लेकर उतरे अंगद बावा को भी उम्मीद नहीं रही होगी कि पहले ही ऑक्शन में वो सीधे करोड़पति बन जाएंगे.
युवराज सिंह के बचपन के कोच के बेटे राज बावा बाएं हाथ के बल्लेबाजी करने के अलावा दाएं हाथ से अपनी तेज गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. इस नीलामी में भले ही उनका बेस प्राइस 20 लाख था. लेकिन, पंजाब किंग्स ने उन्हें 10 गुनी कीमत पर हासिल किया. पंजाब, मुंबई और हैदराबाद के बीच चली लंबी बिडिंग वॉर के बाद राज बावा को पंजाब ने 2 करोड़ की बड़ी रकम पर जीता. ये वही राज अंगद बावा हैं जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड की कमर ही तोड़ दी थी.
अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के बल उन्होंने भारत को 5वीं बार चैंपियन बनाने में खास योगदान दिया था. फाइनल मैच में उन्होंने 31 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे और बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल वक्त में 54 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन की महत्वपूर्ण पारी भी खेली थी. उनके इस प्रदर्शन ने ये बात साबित कर दी थी कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में उनके लिए फ्रेंचाइजियों के बीच टक्कर होगी और उन पर करोड़ों की बोली लगेगी.
2. राजवर्धन हंगेरकर
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम अंडर-19 विश्व कप में भारत की तेज गेंदबाजी की कमान संभालने वाले राजवर्धन हंगेरकर (Rajvardhan Hangargekar) का आता है. उन्होंने भी इस ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों का दिल जीत लिया. इस वर्ल्ड कप में हंगरगेकर ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों के दम पर विरोधी टीम के खिलाड़ियों को खुलकर रन बनाने का मौका ही नहीं दिया था.
अंडर-19 विश्व कप में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से सबको चौंकाने वाले राजवर्धन हंगरगेकर को शानदार गेंदबाजी का लाजवाब तोहफा मिला है. इस मेगा नीलामी में वो महज 30 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे थे. लेकिन, उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए कई टीमों में टक्कर हुई.
हालांकि अंत में हंगरगेकर पर एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने भरोसा जताया और उन्हें 1.5 करोड़ रुपये यानी 5 गुनी कीमत पर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. दिलचस्प बात तो ये है कि हंगरगेकर तेज गेंदबाजी तो करते ही हैं इसके साथ ही वो बड़े-बड़े शॉट्स खेलने की भी काबिलियत रखते हैं. विश्व कप के दौरान आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 39* रन की पारी खेली थी. ऐसे में उन पर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बड़ी बोली लगनी तय थे.
3. यश धुल
इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले बल्लेबाज यश धुल (Yash Dhull) का नाम आता है. जो मेगा ऑक्शन में लखपति वाली लिस्ट में शामिल हो गए हैं. U19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल को दिल्ली कैपिटल्स टीम ने अपनी टीम में शामिल किया है. इस ऑक्शन में भारत का ये युवा खिलाड़ी 20 लाख की बेस प्राइज पर उतरा था.
ऐसे में आईपीएल 2022 (IPL 2022) ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख की बोली में अपने नाम कर लिया. यश धुल की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. 19 साल के यश ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 239 रन बनाए थे. यश की इस पारी की बदौलत भारत 5वीं बार U19 वर्ल्ड कप का खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रहा था.
4. अनीश्वर गौतम
इस लिस्ट में चौथा बड़ा नाम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे ऑलराउंडर अनीश्वर गौतम (Aneeshwar Gautam) का भी नाम आता है. जिनका सितारा इस मेगा ऑक्शन में चमक चुका है. उन्हें भारत की ओर से ज्यादा मुकाबलों में मौका तो नहीं मिला था. लेकिन, जिन मैचों में खेलने का अवसर मिला उसे उन्होंने बखूबी तरीके से भुनाया था.
वर्ल्ड कप के दो मैचों में अनीश्वर गौतम ने 12 रन बनाने के अलावा 2 विकेट झटके थे. आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में ये युवा ऑलराउंडर क्रिकेटर 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरा था और बेंगलुरु के इस लोकल खिलाड़ा को आरसीबी फ्रेंचाइजी आरसीबी ने इसी कीमत पर खुद से जोड़ लिया है.
5. विकी ओस्तवाल
अंडर-19 विश्व कप चैंपियन भारतीय टीम की इस सूची में 5वां और आखिरी नाम बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल (Vicky Ostwal) का आता है. जो पहली बार मेगा ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे. उनकी किस्मत ने स्पिनर का साथ दिया और दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर यकीन जताया.
2 दिवसीय मेगा ऑक्शन में हरनूर जैसे खिलाड़ियों को अनसोल्ड की लिस्ट में जहां जाना पड़ा वहां विक्की ओस्तवाल जैसे गेंदबाज लखपति बन गए. दरअसल आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में विकी ओस्तवाल 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (IPL 2022) में विकी टीम की ओर से सबसे सफलतम गेंदबाजों में से एक रहे थे.