Percy Uncle को नहीं रोक सके श्रीलंका के बद्दतर हलात, बिना खेले बने थे प्लेयर ऑफ द मैच
Published - 24 Jul 2022, 12:50 PM

Table of Contents
क्रिकेट के दीवाने पर्सी अबेसेकेरा (Uncle Percy) 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट के बाद से श्रीलंका के मैचों में लगातार मौजूद रहे हैं । श्रीलंका क्रिकेट टीम के इस जबरा को देश का सबसे खराब आर्थिक संकट भी उन्हें क्रिकेट से दूर नहीं रख सका। इन्हें सब प्यार से 'पर्सी अंकल' कहते हैं। किसी भी प्रकार की आपदा पर्सी अंकल को स्टेडियम जाकर श्रीलंका को सपोर्ट करने से नहीं रोक सकी। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको विस्तार में बताने जा रहे हैं कि आखिर है कौन 'पर्सी अंकल'....
Uncle Percy 40 साल से कर रहे हैं स्टेडियम जाकर SL को स्पोर्ट
श्रीलंका क्रिकेट टीम के जबरा 'अंकल पर्सी' (Uncle Percy) पिछले 40 सालों से स्टेडियम जाकर अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। आर्थिक संकट हो या किसी भी तरह की आपदा, 86 साल के अंकल पर्सी कभी नहीं रुके। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पर्सी अंकल को भी सभी मैचों में देश का झंडा लहराने की इजाजत दे दी है।
इसके साल उन्हें ड्रेसिंग रूम में आने-जाने से भी नहीं रोक सकता। बता दें कि उनका टीम के लिए इतना प्यार देखकर श्रीलंका क्रिकेट ने उन्हें कई बार अपने बोर्ड में शामिल होने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने बोर्ड में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया। इसकी वजह यह है कि पर्सी अंकल को राजनीति और क्रिकेट प्रशासन बिल्कुल पसंद नहीं है और वह इससे दूर रहना चाहते चाहते हैं।
Uncle Percy बिना खेले भी जीत चुके हैं 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब
अंकल पर्सी (Uncle Percy) क्रिकेट नहीं खेलते हैं, बावजूद इसके वह मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल कर चुके हैं। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि हर बार की तरह पर्सी अंकल एक बार फिर अपने पारंपरिक अंदाज में श्रीलंका का झंडा लेकर स्टेडियम पहुँच गए। उन्होंने शुरुआत से लेकर अंत तक मुकाबला देखा और अपनी टीम श्रीलंका को सपोर्ट किया। मुकाबला था श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम के बीच।
कीवी टीम के कप्तान मार्टिन क्रो ने अपना विस्फोटक प्रदर्शन का नमूना मैदान पर पेश किया। दमदार प्रदर्शन की वजह से मार्टिन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उस समय मार्टिन क्रो श्रीलंका के ड्रेसिंग रूम में गए और पर्सी अंकल को अपने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया और इस तरह अंकल पर्सी बिना खेले मैन ऑफ द मैच के खिताब के हकदार बनें।
श्रीलंका के नेताओं को भी अनाप-शनाप बोल चुके हैं Uncle Percy
देश-विदेश का हर व्यक्ति श्रीलंका की मौजूदा स्थिति से वाकिफ है। श्रीलंका इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है। वहां के हालत इतने खराब हो गए हैं कि लोगों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आवास पर धावा बोल दिया। राष्ट्रपति इस्तीफा दे चुके हैं और देश छोड़कर भाग गए हैं।
खाने-पीने से लेकर ईंधन तक, श्रीलंका को सब चीज के लाले पड़ रहे हैं। इस मामले में पर्सी अंकल ने कहा है कि हमारी क्रिकेट टीम का प्रदर्शन देश के नेताओं से काफी बेहतर है। एक भी ऐसा नेता नहीं है जो इन खिलाड़ियों की बराबरी कर सके। मुझे वास्तव में राजनीति से नफरत है। श्रीलंका के नेता पागल नहीं हैं।
Tagged:
Sri Lanka Cricket team Sri Lanka Cricket