सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) इन दिनों आईपीएल में अपनी रफ्तार से कहर मचा रहे हैं. उन्होंने अपनी तूफानी गेंदबाजी से फैंस का दिल जीत लिया है. वह लगातार अपनी स्पीड पर काम कर रहे हैं. पिछले सीजन में उमरान मलिक ने आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंककर खूब सुर्खिया बटोरी थीं. वहीं IPL 2022 में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है.
Umran Malik ने फेंकी IPL में दूसरी सबसे तेज गेंद
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) May 6, 2022
आईपीएल 2022 का 50वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली के बीच खेला गया. जिसमें उमरान मलिक (Umran Malik) एक बार फिर अपनी स्पीड के चलते सुर्खियों का विषय बने रहे. उमरान मलिक के नाम इससे पहले 154 kmph की रफ्तार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे तेज गेंद डाली थी. उन्होंने अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले 154.8 फिर 156 और 157 kmph की गेंद डाली है.
उमरान मलिक (Umran Malik) को अपनी स्पीड के साथ अच्छी बॉलिंग पर ध्यान देना होगा. क्योंकि पिछले एक-दो मुकाबलों पर नजर डालें, तो वह अपने स्पेल में काफी महंगे साबित हुए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने चार ओवर में बिना विकेट लिए 48 रन खर्च किए थे. वहीं इस मुकाबले में 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 52 लुटाए. उमरान मलिक के लिए यह सीजन अभी तक शानदार रहा है. 10 मुकाबलों में उन्होंने 15 विकेट लिए हैं. मगर पिछले दो मुकाबलों में वह एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए रहे हैं.
आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ डिलीवरी
शॉन टैट- 157.71 KMPH
उमरान मलिक- 157.00 KMPH
एनरिक नॉर्किया- 156.22 KMPH
उमरान मलिक- 156.00 KMPH
एनरिक नॉर्किया- 155.21 KMPH
उमरान मलिक- 154.80 KMPH
Umran Malik की स्पीड ना दिला सकी दिल्ली को जीत
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जबाव में हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 3 विकेट पर 186 रन ही बना सकी और दिल्ली ने इस मुकाबले को 21 रनों से जीत लिया. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में उमरान मलिक (Umran Malik) सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 52 लुटाए.